Breaking News
Home / breaking / 13 करोड़ के पुल को उद्घाटन से पहले ही बम लगाकर उड़ाया

13 करोड़ के पुल को उद्घाटन से पहले ही बम लगाकर उड़ाया

 

गिरिडीह। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिमरिया पंचायत क्षेत्र में नक्सलियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। नचनिया पहाड़ी से नुरंगो के बीच बराकर नदी पर बने पुल को नक्सलियों ने उड़ा दिया है। नक्सलियों ने शनिवार रात विस्फोटक लगाकर इस पुल को उड़ा दिया।

गाण्डेय के पूर्व विधायक प्रो जयप्रकाश वर्मा के अथक प्रयास से यह पुल बना था जिसमें साढे तेरह करोड़ की लागत आई थी। इस पुल का विधिवत उद्घाटन नही हो पाया था लेकिन आवागमन हो गया था। आस पास के लोगों को इस पुल के बन जाने से काफी सुविधा मिल रही थी। फिलहाल आवागमन ठप पड़ गया है। खबर लिखे जाने तक पुलिस नही पहुंची थी। मौके पर नक्सल पर्चा भी छोड़ा गया है। भाकपा माओवादी ने इस विस्फोट की जिम्मेदारी ली है।

प्रतिरोध दिवस के दूसरे दिन फिर नक्सलियों ने विध्वंसक कार्रवाई की है। घटना से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है।
एक दिन पूर्व शुक्रवार रात भी नक्सलियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया था।  नक्सलियों ने मधुबन और खुखरा में लगे दो मोबाइल टावरों को विस्फोटक लगाकर उड़ा दिया था।

Check Also

8 साल का बच्चा 2 घन्टे के लिए बन गया थानेदार, राजस्थान पुलिस ने पूरी की इच्छा

  जयपुर. थैलेसीमिया बीमारी से पीड़ित 8 साल के हिमांशु सैनी को जयपुर के गांधीनगर थाने …