Breaking News
Home / breaking / RPF ने शक के आधार पर मानव तस्करी पकड़ी, 6 बच्चे मुक्त कराए

RPF ने शक के आधार पर मानव तस्करी पकड़ी, 6 बच्चे मुक्त कराए

 

गुवाहाटी। असम के रांगिया पुलिस स्टेशन पर मंगलवार काे रेलवे सुरक्षा बल ने एक मानव तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से छह नाबालिग बच्चों को मुक्त कराया।

पुलिस सूत्राें के अनुसार रेलवे स्टेशने के द्वितीय श्रेणी के प्रतीक्षालय के बाहर पांच लडकियां और एक बच्चा संदेहास्पद स्थिति में बैठे हुए थे और इनके पास की यह मानव तस्कर रोहिला बासुमतारी बैठा हुआ था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इन नाबालिग बच्चों को बचाते हुए इस बदमाश को गिरफ्तार कर लिया।

 

ये सभी बच्चे सिलापाथर, धेमाजी के रहने वाले है और बासुमतारी इन्हें मछली पैकिंग करने वाली कंपनी के लिए गुजरात ले जा रहा था। इन सभी बच्चों को फिलहाल रांगिया आरपीएफ चाैकी पर ही रखा गया है।

Check Also

अवैध मदरसे पर छापा, 21 बच्चों को कराया मुक्त

लखनऊ। दुबग्गा के अवैध मदरसे से बाल आयोग की टीम ने 21 बच्चों को मुक्त …