Breaking News
Home / breaking / ज्यादा लड़कियों के चक्कर में मत पड़…

ज्यादा लड़कियों के चक्कर में मत पड़…

कालू अपने बगल वाली पडोसन के घर गया…
.
कालू:- Aunty ji एक कटोरी चीनी देदो मम्मी ने
कहा है
.
Aunty- हसते हुये.. हाँ देती हूँ
और क्या कहा है
तेरी मम्मी ने
.
कालू:- कहा कि अगर बगल वाली मोटी ना दे
तो सामने वाली छिपकली से ले आना…

😜😆

===============================

अध्यापिका:- ओये यहां आओ

चपरासी:- मेडम जी मेरा नाम ओये नही है आप मुझे नाम लेकर बुलाया करे
अध्यापिका :- अच्छा बताओ क्या नाम है तुम्हारा

चपरासी:- प्राणनाथ

अध्यापिका:- नही कोई और नाम बताओ , चलो घर वाले किस नाम से बुलाते हैं

चपरासी:- बालम

अध्यापिका:- ये भी सही नही है चलो मोहल्ले वाले किस नाम से बुलाते हैं

चपरासी:- साजन

अध्यापिका:- ये भी ठीक नही है , सर नेम क्या लगाते हो

चपरासी:- स्वामी😜😜😜😁😁😁😝

===============================

सोनू की माँ की तबियत ख़राब हो गयी ,

सोनू माँ को लेकर डॉक्टर के पास गया ,,

डॉक्टर – इनकी तबियत बहुत खराब है ,

इनके टेस्ट लेने पड़ेंगे

सोनू की माँ – रहने दो, मैं कम पढ़ी लिखी हूं।

===============================

माँ:- सोफा लेटने के लिये नहीं बैठने के लिये होता है बेटा

बेटा:- हा तो चप्पल भी मारने के लिये नही पहनने के लिये होती है…..

पड़ी एक और…

===============================

बेटा – मम्मी अगर मैं लव मैरिज कर लूँ तो ?

मम्मी – ज्यादा लड़कियों के चक्कर में मत पड़
ये लड़कियां बड़ी चालक होती हैं

बेटा – नहीं मम्मी वो……..

मम्मी – मुझे पता है ये कमीनी अच्छे
लड़कों को फंसाती हैं

बेटा –
.
.
.
.
अरे मम्मी वो सुबह पापा बोल रहे थे
कि आप दोनों की लव मैरिज हुई है

===============================

पप्पू रो रहा था

मम्मी – क्या हुआ क्यों जानवरों की तरह रो रहा है

पप्पू – मुझे स्कूल से निकाल दिया

मम्मी – क्यों तूने जरूर किसी की बैंड बजाई होगी

पप्पू – नहीं मैंने तो मच्छर मारा था बस
मम्मी – बस एक मच्छर मारने पे ही स्कूल से निकाल दिया

पप्पू –
.
.
.
.
वो मच्छर मैडम के गाल पर बैठा ना ना
मम्मी बेहोश

===============================

बेटा अपने कमरे में ख़ुशी से उछल रहा था

मम्मी – क्या बात है बेटा आज बड़ा खुश है?

बेटा – बस पूछो मत माँ

मम्मी – बता को कमबख्त क्या गुल खिला रहा है

बेटा –
.
.
.
.
आपकी होने वाली बहु 12 th में पास हो गयी है
फिर दे लात और दे चप्पल

=============================

Check Also

26 अप्रैल शुक्रवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

  वैशाख मास, कृष्ण पक्ष, द्वितीया तिथि, वार शुक्रवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, रवि उत्तरायण, …