Breaking News
Home / breaking / देवनानी की कुर्सी बची : मंत्रिमंडल विस्तार के बाद मंत्रियों के विभागों में बड़ा बदलाव

देवनानी की कुर्सी बची : मंत्रिमंडल विस्तार के बाद मंत्रियों के विभागों में बड़ा बदलाव

kewa-product

जयपुर। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने शनिवार को अपने मंत्रिमंडल विस्तार के साथ-साथ मंत्रियों के विभागों में भी बड़ा फेरबदल किया है।

हालांकि राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने राहत की सांस ली है। उन्हें मन्त्रिमण्डल से हटाने के सभी कयास फिलहाल गलत साबित हुए हैं।

बड़े बदलाव के तहत कैबिनेेट मंत्री श्रीचंद कृपलानी को नगरीय विकास विभाग जैसा महत्वपूर्ण विभाग सौंपा गया है। वहीं कैबिनेट मंत्री की शपथ लेने वाले डॉ. जसवंतसिंह यादव को श्रम विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।

add kamal

मुख्यमंत्री राजे ने राजेन्द्र राठौड़ को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से हटाकर ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग में लगाया गया है। इसे राठौड़ के कद को कम करने के रूप में देखा जा रहा है। वहीं गुलाबचंद कटारिया, प्रभुलाल सैनी, वासुदेव देवनानी, यूनुस खान, पुष्पेन्द्र सिंह, अमराराम, कृष्णेन्द्र कौर दीपा, डॉ. रामप्रताप और अनिता भदेल के विभाग यथावत रखे गए हैं।

मंत्रिमंडल विस्तार के बाद विभागों का बंटवारा-

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे-

कार्मिक, राजस्थान राज्य अन्वेषण ब्यूरो, वित्त, कराधन, आबकारी, आयोजना, आयोजना (जनशक्ति और गजेटियर्स), सांख्यिकी, मंत्रिमंडल सचिवालय, नीति आयोजना, सूचना एवं जनसम्पर्क, सूचना एवं प्रौद्योगिकी और संचार, ऊर्जा, जन अभियोग निराकरण, प्रशासनिक सुधार और विधि एवं विधिक कार्य विभाग और विधि परामर्शी कार्यालय।

कैबिनेट मंत्री

गुलाबचंद कटारिया- गृह एवं न्याय विभाग, आपदा प्रबंधन एवं सहायता, कारागार, होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा

नंदलाल मीणा- जनजाति क्षेत्रिय विकास विभाग

राजेंद्र राठौड़- पंचायती राज, ग्रामीण विकास, संसदीय कार्य और निर्वाचन विभाग

कालीचरण सराफ- चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, चिकित्सा सेवाएं, चिकित्सा शिक्षा और आयुर्वेद एवं भारतीय चिकित्सा पद्धति

प्रभुलाल सैनी- कृषि, उद्वानिकी, पशुपालन व मतस्य विभाग

गजेंद्र सिंह खींवसर- वन एवं पर्यावरण, युवा मामले और खेल

यूनुस खान- परिवहन, सार्वजनिक निर्माण विभाग

सुरेंद्र गोयल- जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी, भूजल विभाग

राजपाल सिंह शेखावत- उद्योग, अप्रवासी भारतीय, राजकीय उपक्रम

डॉ. रामप्रताप- जल संसाधन, इंदिरा गांधी नहर परियोजना, कृषि सिंचित क्षेत्र

किरण माहेश्वरी- तकनीकी, उच्च शिक्षा, संस्कृत शिक्षा, विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी

डॉ. अरुण चतुर्वेदी- सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, अल्पसंख्यक, वक्फ बोर्ड

हेम सिंह भडा़ना- राजस्थान राज्य मोटार गैराज, सामान्य प्रशासन, सम्पदा, मुद्रण एवं लेखन सामग्री विपणन

अजय सिंह किलक- सहकारी एवं गौपालन विभाग

बाबूलाल वर्मा- खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, उपभोक्ता मामले

श्रीचंद कृपलानी- स्वायत शासन, नगरीय विकास विभाग डॉ. जसवंत यादव- श्रम, नियोजन, कारखाना और बायलर्स निरीक्षण विभाग

राज्यमंत्री : स्वतंत्र प्रभार

अमराराम- राजस्व, उपनिवेशन, सैनिक कल्याण, पुनर्वास

कृष्णेंद्र कौर दीपा- कला साहित्य, संस्कृति और पुरातत्व विभाग, पर्यटन, नागरिक उड्डयन

वासुदेव देवनानी- स्कूली शिक्षा, भाषा विभाग

राजकुमार रिणवा- देवस्थान

अनीता भदेल- महिला एवं बालविकास विभाग

सुरेंद्र पाल सिंह टीटी- खान विभाग

राज्यमंत्री- पुष्पेंद्र सिंह राणावत- ऊर्जा, विधि एवं विधिक कार्य विभाग

ओटाराम देवासी- गौपालन विभाग धनसिंह रावत- पंचायती राज, ग्रामीण विकास, संसदीय मामलात, निर्वाचन विभाग

कमसा मेघवाल- जनजाति क्षेत्रिय विकास

बंशीधर बाजिया- चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, चिकित्सा सेवाएं, चिकित्सा शिक्षा और आयुर्वेद एवं भारतीय चिकित्सा पद्धति

सुशील कटारा- जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी, भूजल विभाग 

 

Check Also

अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल में दो सुरक्षा प्रहरी सहित 11 अरेस्ट

सन्तोष खाचरियावास अजमेर। राजस्थान में अजमेर स्थित राज्य की एक मात्र उच्च सुरक्षा कारागृह (हाई …