Breaking News
Home / breaking / अखिल राजस्थान बाबू एकता मंच का बीकानेर-जयपुर पैदल मार्च सफलता पूर्वक पूर्ण

अखिल राजस्थान बाबू एकता मंच का बीकानेर-जयपुर पैदल मार्च सफलता पूर्वक पूर्ण

 
  जयपुर। स्टेट पैरिटी के आधार पर कनिष्ठ सहायक/लिपिक ग्रेड -2 को ग्रेड पे 3600 लेवल -10 देने के आदेश जारी करने की एक सूत्रीय मांग को लेकर बीकानेर-जयपुर पैदल मार्च आंदोलन का पहला चरण पूर्ण हो गया है।
अखिल राजस्थान बाबू एकता मंच द्वारा आयोजित ग्रेड पे 3600 बाबू पैदल मार्च बीकानेर से जयपुर आंदोलन के तहत दूसरे चरण में परसनेउ जिला चूरु से पैदल मार्च करते हुए रसीदपुरा में तबियत बिगड़ने के कारण पैदल मार्च आंदोलन कर रहे श्री गिरजा शंकर आचार्य उप संयोजक को बीकानेर वापस भेज दिया गया तथा अखिल राजस्थान बाबू एकता मंच बीकानेर के प्रदेश संयोजक कमल नारायण आचार्य एवं प्रदेश संरक्षक मदनमोहन व्यास  ने आगे की यात्रा जारी रखी।
 रास्ते में ठीकरिया गांव में माननीया मुख्य सचिव महोदया श्रीमती उषा शर्मा से वार्ता कर ज्ञापन सौंपा गया। मुख्य सचिव महोदया ने  पैदल मार्च पूर्ण कर शासन सचिवालय जयपुर में आकर मिलने का निमंत्रण दिया ।
13 दिन लगातार पैदल मार्च कर दिनांक -6/12/2022 मंगलवार को रात्रि 9 बजे जयपुर पंहुचे तथा रात्रि विश्राम कर 14 वें दिन  दिनांक 7/12/2022 बुद्धवार सुबह 11 बजे से पुनः पैदल मार्च करते हुए दोपहर 1-30 बजे शासन सचिवालय, जयपुर में पंहुच गये है इस प्रकार आन्दोलन का प्रथम चरण पूर्ण कर लिया गया है।
 सचिवालय में मुख्य सचिव, प्रमुख शासन सचिव वित्त , संयुक्त शासन सचिव वित्त नियम,  एवं संयुक्त शासन सचिव माननीय मुख्यमंत्री, से विस्तृत एवं निर्णयात्मक तथा सकारात्मक वार्ता सायं 5 -15 तक जारी रही ।
 सरकार द्वारा  अखिल राजस्थान बाबू एकता मंच द्वारा गांधी वादी तरिके से शांतिपूर्वक एतिहासिक पैदल मार्च को सकारात्मक रूप से संज्ञान लिया है।
   उल्लेखनीय है कि पूर्व में भी माननीय मुख्यमंत्री महोदय श्री अशोक गहलोत साहब, वरिष्ठ मंत्री माननीय बीडी कल्ला साहब, माननीया मुख्य सचिव महोदया श्रीमान उषा शर्मा, प्रमुख शासन सचिव वित्त श्रीमान अखिल अरोडा , शासन सचिव कार्मिक श्रीमान हेमंत गेरा, संयुक्त शासन सचिव  श्रीमान ललित कुमार वर्मा संयुक्त शासन सचिव (माननीय मुख्यमंत्री), माननीय खेमराज कमेटी से बातचीत हुई सभी उच्च स्तरों ने ग्रेड पे 3600 एल-10 की मांग को मंच द्वारा दिए गए तथ्यों एवं तर्को को मानते हुए ठोस आश्वासन दिया है कि सकारात्मक निर्णय शीघ्रता से लिया जाकर मंच को अवगत कराया जाएगा।
   अतः मंच द्वारा निर्णय लिया गया है कि सभी उच्च स्तरों एवं माननीय मुख्यमंत्री महोदय के सकारात्मक संकेत को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री महोदय पर पूर्व विश्वास व्यक्त करते हुए आंदोलन  के आगामी चरण को फिलहाल स्थगित किया कर दिया गया है।

Check Also

अवैध मदरसे पर छापा, 21 बच्चों को कराया मुक्त

लखनऊ। दुबग्गा के अवैध मदरसे से बाल आयोग की टीम ने 21 बच्चों को मुक्त …