Breaking News
Home / breaking / अजमेर की आनासागर झील में गिरी मां-बेटी, मां की मौत

अजमेर की आनासागर झील में गिरी मां-बेटी, मां की मौत

अजमेर। राजस्थान में अजमेर के कोतवाली थाना क्षेत्र में दरगाह जियारत करने आई मां और बेटी घूमते समय पैर फिसलने से आनासागर झील में जा गिरी। मौके पर मौजूद लोगों ने बचाने के लिए पानी में छंलाग लगाई। निकाले जाने तक मां की मौत हो गई तथा बेटी को बचा लिया गया।

जयपुर मदीना नगर निवासी अमीना बेगम अपनी बेटी के साथ अजमेर के आनासागर चौपाटी पर आई थी। वहां घूमते हुए अचानक अमीना बेगम झील में गिर गई। कड़ी मशक्कत के बाद अमीना बेगम को झील से निकलवाकर जवाहरलाल नेहरु चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस के अनुसार मृतका के पति का इंतकाल पहले ही हो चुका है। पुलिस जयपुर में उसके रिश्तेदारों के विषय में पता लगा रही है। उधर, अस्पताल में भर्ती मृतका की बेटी मेरुनिशां की कहना है कि वे दोनों आनासागर झील किनारे घूम रही थीं। इस बीच पैर फिसलने से झील में जा गिरी।

सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने दोनों को एंबुलेंस के जरिए अजमेर के जेएलएन हॉस्पिटल पहुंचाया गया। जहां मां को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

Check Also

एबीवीपी का विद्यार्थी स्नेहमिलन समारोह एसपीयू में आयोजित

न्यूज नजर डॉट कॉम गंगटोक। सिक्किम प्रोफेशनल युनिवर्सिटी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का सिक्किम …