Breaking News
Home / breaking / अजमेर में संभागीय आयुक्त ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज, 129 का सम्मान

अजमेर में संभागीय आयुक्त ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज, 129 का सम्मान

अजमेर। गणतंत्र दिवस का जिला स्तरीय समारोह पटेल मैदान में आयोजित हुआ। समारोह में संभागीय आयुक्त हनुमान सहाय मीना ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी ली। जिले में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय सेवाएं तथा कार्य करने वाले 129 व्यक्तियों को मुख्य अतिथि ने प्रशस्ति पत्रा देकर सम्मानित किया।

स्वतंत्रता सैनानियों का किया अभिनन्दन

गणतंत्र दिवस समारोह में जिले के स्वतंत्राता सैनानियों ईसर सिंह बेदी तथा शोभाराम गहरवार एवं सैनानियों के परिजनों जानकी टी. गकलानी, लेखा गुप्ता, केली देवी, रामकली एवं रतन बाकोलिया का शॉल ओढ़ाकर स्वागत एवं अभिनन्दन किया।

हाड़ी रानी महिला बटालियन की प्लाटून रही परैड में प्रथम

गणतंत्र दिवस के जिला स्तरीय समारोह में आयोजित परेड में 10 प्लाटूनों ने भाग लिया। इनमें से प्लाटून कमांडर जाहीदा के नेतृत्व में हाड़ी रानी महिला बटालियन प्रथम, तानिया भारद्वाज के नेतृत्व में स्वामी विवेकानन्द राजकीय माॅडल स्कूल माकड़वाली द्वितीय तथा रचना विश्नोई के नेतृत्व में राजस्थान पुलिस महिला प्लाटून तृतीय स्थान पर रही।

महावीर चौधरी ने राजस्थान पुलिस, भंवर सिंह भाटी ने होमगार्ड पुलिस, अनूप कंवर ने होमगार्ड महिला, लक्ष्मण राम ने सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय एनसीसी, देवेन्द्र ने राष्ट्रीय मिलेट्री स्कूल, गायत्राी डोलिया ने हरिसुन्दर बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय आशागंज, मोहम्मद शाहनवाज ने राजकीय ओसवाल स्कूल स्काॅउट तथा गुनगुन चतुर्वेदी ने सेंट स्टीफन सीनियर सैकेण्डरी स्कूल प्लाटून का नेतृत्व किया।

गुरूकुल पब्लिक स्कूल का बैण्ड रहा प्रथम

समारोह के दौरान आयोजित बैण्ड वादन से चेष्टा भाटी के नेतृत्व में गुरूकुल पब्लिक स्कूल प्रथम, सोमेश के नेतृत्व में सेंट स्टीफन सीनियर सैकेण्डरी स्कूल द्वितीय तथा अदिति के नेतृत्व में सोफिया स्कूल का बैण्ड तृतीय स्थान पर रहा।

स्वामी विवेकानन्द राजकीय माॅडल स्कूल माकडवाली जतिन गुर्जर, सीआरपीएफ का बैंण्ड थम्ब बहादुर, राजस्थान पुलिस बैण्ड अशोक कुमार, हरिसुन्दर बालिका स्कूल का बैण्ड हर्षा सोनी, सेंट पाॅल स्कूल का बैण्ड निकित, एचकेएच स्कूल का बैण्ड समग्र वैद्य के द्वारा निर्देशित किया गया।

इस मौके पर शिक्षा विभाग के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा संगीत की धुनों पर सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन किया गया। बालिकाओं ने लेजियम तथा बालिकों ने व्यायाम प्रदर्शन किया। विद्यार्थियों ने संगीतमय सूर्य नमस्कार का प्रदर्शन भी किया। समारोह का मुख्य आकर्षण स्कूली बालिकाओं द्वारा प्रस्तुत सामूहिक नृत्य रहा। इसमें विभिन्न विद्यालयों की 400 बालिकाओं ने भाग लिया। आर्य वीर दल द्वारा पिरामिड का प्रस्तुतीकरण हुआ।

इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक मालिनी अग्रवाल, जिला कलक्टर गौरव गोयल, नगर निगम के आयुक्त हिमांशु गुप्ता, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरूण गर्ग, पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र सिंह, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त केके शर्मा उपस्थित थे।

अनेक स्थानों पर हुआ झण्डारोहण

गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिले में अनेक स्थानों पर झण्डारोहण किया गया। संभागीय आयुक्त कार्यालय में संभागीय आयुक्त हनुमान सहाय मीना, कलेक्ट्रेट में जिला कलक्टर गौरव गोयल ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज उप निदेशक महेश चन्द्र शर्मा ने फहराया। अजमेर विकास प्राधिकरण में आयुक्त गौरव गोयल ने ध्वजारोहण किया।

Check Also

अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल में दो सुरक्षा प्रहरी सहित 11 अरेस्ट

सन्तोष खाचरियावास अजमेर। राजस्थान में अजमेर स्थित राज्य की एक मात्र उच्च सुरक्षा कारागृह (हाई …