Breaking News
Home / breaking / खेमराज कमेटी से ग्रेड पे 3600 एक सूत्रीय मांग पत्र पर वार्ता सम्पन्न

खेमराज कमेटी से ग्रेड पे 3600 एक सूत्रीय मांग पत्र पर वार्ता सम्पन्न

 

जयपुर। राजस्थान सरकार द्वारा गठित वेतन विसंगति परिक्षण समिति से राजस्थान के कनिष्ठ सहायकों/लिपिक ग्रेड -2 को ग्रेड पे 3600 देने की मांग पर तर्कपूर्ण ढंग से तथ्यों सहित विस्तृत वार्ता अखिल राजस्थान बाबू एकता मंच, बीकानेर केम्प-जयपुर के साथ सकारात्मक माहौल के साथ सम्पन्न हुई।

 

जिसमें सरकारी कमेटी के अध्यक्ष श्री खेमराज चौधरी, श्री विनोद पण्डया सदस्य, श्री आदित्य पारीक सलाहकार,gajendr मोदानी मुख्य लेखाधिकारी सलाहकार तथा बाबू एकता मंच के प्रदेश संरक्षक मदनमोहन व्यास, प्रदेश संयोजक कमल नारायण आचार्य, प्रदेश उप संयोजक गिरजा शंकर आचार्य,प्रतिनिधी ओम विश्नोई, विष्णु दत्त पुरोहित एवं नवरतन जोशी शामिल रहे ।

कमल नारायण आचार्य प्रदेश संयोजक ने बताया कि वार्ता दो दौर में क़रीब 2-30 मिनट तक चली मंच के मदनमोहन व्यास प्रदेश संरक्षक ने नियमों, वेतन आयोगों के 1950 से अबतक की स्थिति को स्पष्ट करते हुए राजस्थान स्टेट पैरिटी के आधार पर कनिष्ठ लिपिक/लिपिक ग्रेड -2 को ग्रेड पे 3600 देना पूर्णतः औचित्य पूर्ण सिद्ध किया साथ ही पुरजोर तरीके से मांग करते हुए इस मामले को अलग से माननीय मुख्यमंत्री महोदय के समक्ष प्रस्तुत कर आदेश प्रसारित करने का अनुरोध किया ।

 

खेमराज कमेटी से बातचीत करते के बाद शासन सचिवालय में माननीया उषा शर्मा मुख्य सचिव,सुरेश कुमार वर्मा संयुक्त शासन सचिव वित्त नियम एवं ललित मोदी संयुक्त सचिव (मुख्यमंत्री)श्री हेमन्त गेरा कार्मिक सचिव से वार्ता की और ग्रेड पे 3600की मांग को प्रबलता से प्रस्तुत किया गया।

कमल नारायण आचार्य – मनोज वर्मा ने विज्ञप्ति जारी कर ने बताया कि राजस्थान के अधीनस्थ विभागों, सचिवालय, सरकारी, अर्द्धसरकारी स्वायतशाषी विभागों, आयोगों. निकायों, निगमों, बोडों में कार्यरत मंत्रालयिक संवर्ग बाबू को ग्रेड पे 3600 (L-10) देने हेतु एक सूत्रीय मांग पर आदेश दिनांक 23/11/2022 तक सरकार द्वारा जारी नहीं करने पर बीकानेर -जयपुर पैदल मार्च स्थगित आंदोलन परसनेउ जिला चूरु से दिनांक 24/11/2022से पुनः प्रारंभ कर दिया जाएगा।इस हेतु आंदोलन का नोटिस आज सरकार को दे दिया गया है।

 

गिरजा शंकर आचार्य ने बताया कि अनुकम्पा नियुक्त कार्मिकों की टंकण परीक्षा संबंधित विभागों से करवाने की मांग पर भी ज्ञापन सौंपकर हेमन्त गेरा कार्मिक सचिव से वार्ता की गई तथा संस्कृत विभाग के बीकानेर एवं पाली में कार्यालय खोले जाने की मांग शिक्षा मंत्री महोदय, अतिरिक्त मुख्य सचिव शिक्षा एवं निदेशक संस्कृत शिक्षा से की गई।

Check Also

26 अप्रैल शुक्रवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

  वैशाख मास, कृष्ण पक्ष, द्वितीया तिथि, वार शुक्रवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, रवि उत्तरायण, …