Breaking News
Home / breaking / ग्रामसेवक ने घर बुलाकर ली 3 हजार रुपए रिश्वत, एसीबी ने जाल फैलाकर पकड़ा

ग्रामसेवक ने घर बुलाकर ली 3 हजार रुपए रिश्वत, एसीबी ने जाल फैलाकर पकड़ा

भीलवाड़ा। भ्र्ष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने बुधवार को एक ग्रामसेवक को उसके ही घर से गिरफ्तार किया है। आरोपी ग्रामसेवक ने एक ग्रामीण को अपने घर बुलाकर 3 हजार रुपए बतौर रिश्वत ली। इसी बीच इशारा पाकर एसीबी ने उसे ट्रेप कर लिया।

एडिशनल एसपी राजेश गुप्ता ने बताया कि मामला
हुरड़ा पंचायत समिति के उंखला ग्राम का है। परिवादी हेमेन्द्र सिंह राठौड़ ने शिकायत देकर बताया कि उसके
परिवार के तीन पट्टे बनाने थे। ग्रामसेवक देवीसिंह ने प्रति पट्टा 1200 रुपए की मांग की। इस पर सौदा 3 हजार में तय हुआ। पटवारी ने रिश्वत की रकम लेकर परिवादी को गुलाबपुरा स्थित अपने घर बुलाया। जैसे ही ग्रामसेवक ने नोट लिए, एसीबी ने धर दबोचा।

Check Also

 28 अप्रैल रविवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

  वैशाख मास, कृष्ण पक्ष, चतुर्थी तिथि, वार रविवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, रवि उत्तरायण, …