Breaking News
Home / breaking / त्योहार की भीड़ में ट्रेन की चपेट में आए यात्री, स्टेशन पर 5 की मौत

त्योहार की भीड़ में ट्रेन की चपेट में आए यात्री, स्टेशन पर 5 की मौत


सवाईमाधोपुर/जयपुर। राजस्थान के सवाईमाधोपुर रेलवे स्टेशन पर रविवार को 5 लोगों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। जबकि 3 लोग घायल हो गए।

 

वे सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर ट्रेन से पहुंचे थे लेकिन प्लेटफार्म पर भीड़ ज्यादा होने के कारण रॉन्ग साइड उतरे और तभी वहां से गुजर रही ट्रेन की चपेट में आ गए। एक साथ 5 लोगों की मौत और 3 जनों के घायल होने से वहां चीख पुकार मच गई।


सवाईमाधोपुर रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म पर जयपुर-बयाना ट्रेन आकर रुकी। रक्षाबंधन त्योहार के कारण ट्रेनों में बड़ी संख्या में लोग यात्रा कर रहे हैं। इस कारण ट्रेन यात्रियों से खचाखच भरी थी।

यात्री भीड़ होने के कारण रॉन्ग साइड में उतर गए। तभी फास्ट ट्रैक से गरबा एक्सप्रेस गुजरी। गाड़ी की रफ्तार काफी तेज थी। जो यात्री रॉन्ग साइड पर उतरे वे गरबा एक्सप्रेस की चपेट में आ गए।
मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने इस दुर्घटना पर शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजन के लिए आर्थिक सहायता राशि की घोषणा की है।

Check Also

4 मई शनिवार को आपके भाग्य में यह होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

वैशाख मास , कृष्ण पक्ष, एकादशी तिथि, वार शनिवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, रवि उत्तरायण, रात 08.39 …