Breaking News
Home / अजमेर / नामदेव समाज ने की पुष्कर में गणेश प्रसादी

नामदेव समाज ने की पुष्कर में गणेश प्रसादी

push

push1

push2

सामूहिक विवाह समारोह की कुछ झलकियां

नामदेव न्यूज डॉट कॉम
अजमेर। तीर्थगुरु पुष्कर में विगत फुलेरा दूज दस मार्च को सामूहिक विवाह सम्मेलन के सफल आयोजन के उपलक्ष्य में रविवार को गणेश प्रसादी की गई। इसमें समाजबंधु उत्साह से शामिल हुए। संत नामदेव छीपा समाज सेवा संस्थान के अध्यक्ष पुखराज नागर व सचिव प्रहलाद दौसाया ने बताया कि नामदेव विट्ठल मंदिर एवं पंचायत भवन छीपान् पुष्कर में समाजबंधुओं ने भगवान को भोग लगाकर प्रसादी ग्रहण की।
गौरतलब है कि विगत दस मार्च को यहां सामूहिक विवाह सम्मेलन व परिचय सम्मेलन आयोजित किया गया था। इसमें तीन जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। इसके अलावा करीब युवक-युवतियों ने परिचय सम्मेलन में हिस्सा लिया था। यह आयोजन इसलिए भी यादगार रहा कि इसमें नामदेव समाज की सभी खापों को आमंत्रित किया गया था। परिचय सम्मेलन में विभिन्न खापों के युवक-युवती शामिल भी हुए। इसके अलावा भोजन व्यवस्था पीपा क्षत्रिय समाज भवन में की गई थी। इससे भी आपसी सौहार्द बढ़ा।

नोट : सामूहिक विवाह समारोह को समाचार नामदेव बुलेटिन सेक्शन में पढ़ें

Check Also

9 लाख की सोने की चेन लेकर ग्राहक चंपत, ज्वैलर्स के उड़े होश

कुचामनसिटी. शहर के घाटी कुआं बाजार से ज्वैलर की दुकान में ग्राहक बनकर पहुंचे दो युवक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *