Breaking News
Home / breaking / पाली नामदेव समाज ने की नई शुरुआत, ताकि बचाई जा सके जान

पाली नामदेव समाज ने की नई शुरुआत, ताकि बचाई जा सके जान

add kamal

नामदेव न्यूज डॉट कॉम

अजमेर। पाली के नामदेव छीपा समाज ने बसन्त पंचमी के शुभ अवसर पर मानव सेवा के क्षेत्र में नई शुरुआत की है। समाज बंधुओं ने रक्तदान ग्रुप का गठन किया है।

IMG-20170202-WA0011

पाली नामदेव हिन्दू छीपा समाज के अध्यक्ष राजेश पाटनेचा ने बताया कि बसन्त पंचमी पर समाज का रक्तदान ग्रुप बनाया गया। इस अवसर पर नामदेव छीपा समाज के रक्तदान पोस्टर का विमोचन नामदेव समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष इन्दरलाल परिहार, चेन्नई छीपा समाज संयोजक घेवर चन्द टांडी, अशोक पंवार मद्रास व माणक टांडी सूरत ने किया।

keva bio energy card-1
इस अवसर पर विकास गहलोत, देवानन्द देवड़ा, ज्योति पंवार, लक्ष्मण डूंगरी, बृजमोहन गहलोत, हेमंत पाटनेचा, सूर्यप्रकाश पाटनेचा, बालकिशनजी देवड़ा, पूरण परमार, शगुनराज डूंगरी, रामसुख जी, यशवंत जी, सज्जन जी, जेठमल डूंगरी, किशोर डूंगरी, विनोद खमायचा, अशोक पायक आदि उपस्थित थे। नामदेव समाज महिला मंडल ने भी रक्तदान अभियान में अपना योगदान देने का ऐलान किया। रक्त की आवश्यकता होने पर नामदेव समाज के भाई बहन को प्राथमिकता दी जाएगी।

IMG_20170202_230547

इससे पूर्व बसन्त पंचमी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इसमें विभिन्न झांकियों के जरिए बेटी बचाओ देश बचाओ, स्वच्छ भारत अभियान व छीपा समाज के मूल कार्य का संदेश दिया गया।

IMG_20170202_230509IMG-20170202-WA0020IMG-20170202-WA0019

Check Also

4 मई शनिवार को आपके भाग्य में यह होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

वैशाख मास , कृष्ण पक्ष, एकादशी तिथि, वार शनिवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, रवि उत्तरायण, रात 08.39 …