Breaking News
Home / breaking / शिक्षा विभाग मंत्रालयिक कर्मचारियों की सुरक्षा और पदोन्नति के लिए निदेशक को दिया पुनः ज्ञापन

शिक्षा विभाग मंत्रालयिक कर्मचारियों की सुरक्षा और पदोन्नति के लिए निदेशक को दिया पुनः ज्ञापन

बीकानेर। शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ राजस्थान बीकानेर के प्रदेश अध्यक्ष गिरजाशंकर आचार्य के नेतृत्व में शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी को मंत्रालयिक कर्मचारियों सम्बंधित ज्ञापन दिया गया।
शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ राजस्थान के अजमेर संभाग अध्यक्ष मनोज वर्मा ने बताया कि राजस्थान के समस्त शिक्षा कार्यालयों ने कार्मिको ओर आगन्तुकों के लिये मास्क ग्लब्स सेनेटाइजर एवं आने जाने वाले आगन्तुकों के लिये रजिस्टर में जानकारी इंद्राज करने के लिये पूर्व में भी वार्ता कर ज्ञापन दिया था। साथ ही राजस्थान के शिक्षा विभाग के सभी मंत्रालयिक कर्मचारियों के आई डी कार्ड  बनाने और 17/6/2020  तक मंत्रालयिक संवर्ग की पदोन्नति करने के निर्देश निदेशक ने जारी किए थे। लेकिन संघ के ध्यान में आया है कि कुछ जिलो में इस पर माकूल कारवाही में कोताही बरती जा रही है। संघ इस मामले में गम्भीर है । इन सभी बिन्दुओ पर पूर्व में ज्ञापन और कई बार वार्तायें निदेशक से की जा चुकी हैं। उक्त सभी  माँगो सहित अनेक माँगो पर पिछले दो दिनों से प्रदेश के संघ पदाधिकारियों से विस्तृत चर्चा सोशल मीडिया और व्हाट्सएप द्वारा की जा रही है ।चर्चा के बाद निदेशक को ज्ञापन दिया गया।
राजेश व्यास, मदनमोहन व्यास, विष्णु पुरोहित, महेंद्र रंगा, राजेन्द्र चौधरी, श्याम व्यास, देवराज जोशी विसवप्रिय ने संघ के प्रदेश पदाधिकारियों से सोशल वार्ता की। इनके अलावा
 *जोधपुर* से पूनमचन्द व्यास कमलेश पुरोहित राधेश्याम थानवी
 *बाड़मेर* से पीराराम शर्मा *जयपुर* से अनूप नालावत *उदयपुर* से महेंद्र सिंह चौधरी को लिया गया है। *बीकानसे श्री कमल नारायण आचार्य   *कोटा* से श्रीरामजी लाल मीणा  *अजमेर* से श्री मनोज वर्मा *भरतपुर* से मुनीन्द्र सिंह *जोधपुर* श्री गोपाल कल्ला *पाली* से श्री राजेश जोशी *उदयपुर* से कमल बाबेल *चूरू* से श्री प्रकाश चन्द्र शर्मा *जयपुर* से श्री संदीप धाबाई  बीकानेर से  *अविकान्त पुरोहित* श्री गंगानगर से *महेंद्र खुराना* हनुमानगढ़ से *अमरजीतसिंह* कोटा से *मनोज श्रगी* बारां से *अभिषेक राघव* झालावाड़ *दीपक गुप्ता* बूंदी *मुकेश मेघवंशी* अजमेर *वर्धमान जैन* नागोर *रामस्वरूप विश्नोई* भीलवाड़ा *शिवराज आचार्य* टोंक *कन्हैया लाल चौधरी* भरतपुर *प्रदीप शर्मा* सवाईमाधोपुर  प्रभुदयाल गुप्ता धौलपुर *गोपाल शर्मा* करोली *राजेन्द्र सिंह* जोधपुर *शिवकुमार कल्ला* बाड़मेर *दुर्जनसिंह इंदा* जैसलमेर *आईदान सिंह* पाली *मुकेश* *बोहरा* सिरोही *इंद्रसिंह देवड़ा* जालोर *दिनेश कुमार भट्ट* उदयपुर *दिलीप सिंह राणा* राजसमन्द *विनय पालीवाल* प्रतापगढ़ *सुरेश कुमार मुगड़िया* बाँसवाड़ा *आशीष दिर्वेदी* डूंगरपुर *जिग्नेश शर्मा* चितौड़गढ़ *राकेश मोड़* चूरू *कुलदीप ढाका* झुंझुनूं *सुरेश कुमार भांभू* सीकर *महेंद्र सिंह* जयपुर *राजेन्द्र मीणा* अलवर  *मुकेश शर्मा* दौसा *राजेन्द्र  सिंह यादव*सहित अनेक ने भाग लिया ।

Check Also

4 मई शनिवार को आपके भाग्य में यह होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

वैशाख मास , कृष्ण पक्ष, एकादशी तिथि, वार शनिवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, रवि उत्तरायण, रात 08.39 …