Breaking News
Home / धर्म-कर्म / सन्त नामदेव की चमत्कार स्थली बारसा धाम में जगमोहन का जगराता 30 नवम्बर-1 दिसम्बर को

सन्त नामदेव की चमत्कार स्थली बारसा धाम में जगमोहन का जगराता 30 नवम्बर-1 दिसम्बर को

 न्यूज नजर डॉट कॉम

अजमेर। राजस्थान के मारवाड़ में सन्त नामदेव जी की चमत्कार स्थली बारसा धाम में भगवान जगमोहन का सालाना जगराता इस बार 31 नवम्बर व 1 दिसम्बर को आयोजित किया जाएगा।

आयोजन समिति के सीताराम टांक व पूरनचंद परमार ने बताया कि श्री नामदेव जगमोहन मन्दिर सेवा संस्थान के तत्त्वावधान में एवं ब्रह्मलीन सन्त मोहनानन्द महाराज के आशीर्वाद से पहले दिन जगराता और अगले दिन शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा।

सन्तों का सान्निध्य

इस अवसर पर बड़ा रामद्वारा सूर सागर जोधपुर के महंत राम प्रसाद महाराज, पंढरपुर के सन्त रामकृष्ण जगन्नाथ बगाड़े महाराज, पाली के रामस्नेही सन्त सुरजन दास महाराज व जालोर के गोवर्धन जी महाराज का सान्निध्य मिलेगा।

ये होंगे अतिथि

मेले में राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत होंगे। समाजसेवी छगनराज चौहान सोमता, सुरेश चंद्र मेहर भीलवाड़ा, विधायक केसाराम चौधरी व बड़ोदा के मेजर जे.पी.वर्मा विशिष्ट अतिथि होंगे।

यह रहेगा कार्यक्रम

30 नवम्बर को शाम 5 से रात बजे तक भोजन प्रसादी, शाम 7 बजे मंच कार्यकम प्रारम्भ होगा। इसमें अतिथियों का स्वागत, चढ़ावे, बोलियां और भजन संध्या होगी। इसमें सोहनलाल पायक, दीलू राजा, हँसमुख परमार व महेंद्र भाटी आकर्षक प्रस्तुतियां देंगे। मंच संचालन शिवगंज के नवरतन सोनी करेंगे।

अगले दिन 1 दिसम्बर को सुबह 7 से 9 बजे तक चाय नाश्ता के बाद सुबह 10 बजे सन्त नामदेव की शोभायात्रा निकाली जाएगी। दोपहर 12 से 3 बजे तक महाप्रसादी के बाद मेले का समापन होगा। शाम को कार्यकर्ताओं की बैठक होगी।

बारसा धाम का महत्व जानने के लिए क्लिक करें

 

विशेष रिपोर्ट : ‘राजस्थान का पंढरपुर’ के बारे में जानिए

गत वर्ष की खबरों के लिए क्लिक करें

बारसा में बरसा भक्ति रस, हजारों नामदेव बंधु विभोर

Check Also

पत्नी से अवैध संबंध के शक में भांजे की हत्या, पुलिस हिरासत में मामा ने भी की खुदकुशी

  दौसा. जिले के लालसोट में पत्नी से अवैध संबंधों के चलते भांजे की हत्या करने …