Breaking News
Home / breaking / सरकारी जेसीबी गरजी, अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने ध्वस्त की 74 दुकानें

सरकारी जेसीबी गरजी, अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने ध्वस्त की 74 दुकानें

अजमेर। राजस्थान में अजमेर में नगर निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने आज 74 दुकानों को ध्वस्त कर दिया।

नगर निगम का दस्ता पुलिस जाब्ते के साथ सुबह गुलाबबाड़ी रेलवे क्रॉसिंग के पास मुख्य सड़क पर पहुंचा और वहां बनी पक्की एवं केबिननुमा करीब 74 दुकानों को जेसीबी के जरिए उन्हें जमींदोज कर दिया। बताया जा रहा है कि इस क्षेत्र से निकलने वाली रेलवे लाइन पर एलसी 44 रेलवे ओवरब्रिज निर्माण की बाधाएं दूर करने के क्रम में यह कदम उठाया गया है।

निगम इनमें कुछ दुकानें अवैध भी बता रहा है। मौके पर मौजूद नगर निगम उपायुक्त गजेन्द्र सिंह रलावता ने बताया कि क्षेत्र में रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण प्रस्तावित है, लेकिन इस निर्माण में दुकानें बाधा बन रही थी जिन्हें पूर्व में सूचित किया गया था। इसी 18 तारीख को अंतिम नोटिस के जरिए दुकानें खाली कराई गई।

 

सभी दुकानदारों ने नियत समय पर दुकानें खाली कर दी और आज दुकानों को तोड़ने की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। इतने लोगों को एकसाथ बेरोजगार करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि ब्रिज बन जाने के बाद ब्रिज के नीचे उपलब्ध खाली जमीन पर वास्तविक दुकानदारों को जगह उपलब्ध कराई जाएगी।

Check Also

मुस्लिम युवक ने जैन बनकर मैनेजर युवती को फंसाया, कई बार बनाए शारीरिक संबंध

  इंदौर। एक मुस्लिम युवक ने मैनेजर पद पर काम कर रही युवती को लव …