Breaking News
Home / breaking / सर्वजातीय विवाह सम्मेलन 10 मई को जयपुर में, 51 जोड़ों का लक्ष्य

सर्वजातीय विवाह सम्मेलन 10 मई को जयपुर में, 51 जोड़ों का लक्ष्य

न्यूज नजर डॉट कॉम
जयपुर। श्रीराम जानकी विवाह समिति, जयपुर के तत्वावधान में प्रतिवर्ष आयोजित किये जाने वाले सामूहिक विवाह सम्मेलन की तिथि मंगलवार, 10 मई 2022 तय की गई है। समिति अब तक राजस्थान के 28 स्थानों आयोजित किये गये सामूहिक विवाह सम्मेलन में 2020 जोड़ों का वैवाहिक गठबंधन करवा चुकी है।
 समिति के उपाध्यक्ष हरिकृष्ण गोयल ने बताया कि समिति का यह 11वां सामूहिक विवाह सम्मेलन है जो 10 मई को आदर्श विद्या मंदिर, अम्बाबाड़ी, जयपुर में सम्पन्न होगा।
इस सम्मेलन के पंजीकरण फार्म सेवा भारती समिति, सहकार मार्ग, जयपुर से प्राप्त कर 20 अप्रेल 2022 तक जमा करवाये जा सकते हैं। पंजीकरण के लिए युवती की आयु 18 वर्ष तथा युवक की आयु 21 साल से अधिक होनी चाहिए। समिति ने इस वर्ष 51 जोड़ों का सामूहिक विवाह करवाने का लक्ष्य रखा है। विवाह सम्मेलन में इस बार भोजन वितरण, दुल्हनों का शृंगार एवं फेरों की व्यवस्था महिला कार्यकताओं द्वारा ही की जाएगी।

Check Also

अवैध मदरसे पर छापा, 21 बच्चों को कराया मुक्त

लखनऊ। दुबग्गा के अवैध मदरसे से बाल आयोग की टीम ने 21 बच्चों को मुक्त …