Breaking News
Home / breaking / VIDEO : इस इंस्पेक्टर को प्री-वेडिंग वीडियो बनवाना पड़ा महंगा

VIDEO : इस इंस्पेक्टर को प्री-वेडिंग वीडियो बनवाना पड़ा महंगा

उदयपुर। आजकल के युवाओं में प्री-वेडिंग (Pre Wedding Shoot) का क्रेज काफी देखा जा रहा है।

लेकिन राजस्थान के एक पुलिस इंस्पेक्टर को प्री वेडिंग शूट करवाना महंगा पड़ गया। दरअसल, राजस्थान के उदयपुर में एक पुलिस इंस्पेक्टर ने अपनी शादी के लिए एक प्री-वेडिंग वी़डियो और फोटो शूट करवाया था। प्री-वेडिंग शूट को वीडियो यूट्यूब पर शेयर किया गया, जिसके बाद मामला गरमा गया।

देखें वीडियो

उदयपुर जिले के कोटड़ा थाने में तैनात थानेदार धनपत सिंह का प्री-वेडिंग शूट उस समय विवादों में आ गया जब उन्होंने पुलिस की वर्दी का गलत इस्तेमाल किया। इसके बाद डिपार्टमेंट उन्हें एक नोटिस जारी कर देते है।

ये है पूरा मामला
इस्पेक्टर धनपत वीडियो में वाहनों की चेकिंग के दौरान बिना हलमेट पहने स्कूटी चला रही अपनी होने वाली पत्नी को रोकते दिखाई देते है, लड़की चालान से बचने के लिए दरोगा की जेब में 500 रूपए का नोट जेब में रख देती है, इसी सीन को लेकर डिपार्टमेंट ने उन्हें नोटिस कर दिया।

inspector pre wedding shoot

वहीं जयपुर में तैनात आईजी लॉ एंड ऑर्डर डॉक्टर हवा सिंह घुमरिया ने राज्य के सभी एसपी और पुलिस उपायुक्त को आदेश जारी कर इस प्री-वेडिंग शूट को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने पूरे प्रदेश के पुलिस अधिकारियों को वर्दी की गरिमा को बनाए रखने की हिदायत जारी की है।

Check Also

अवैध मदरसे पर छापा, 21 बच्चों को कराया मुक्त

लखनऊ। दुबग्गा के अवैध मदरसे से बाल आयोग की टीम ने 21 बच्चों को मुक्त …