Breaking News
Home / साइंस & टेक्नोलॉजी / फ्री में बढ़ाएं अपने फोन की बैटरी लाइफ

फ्री में बढ़ाएं अपने फोन की बैटरी लाइफ

mobile model
नई दिल्ली। बैटरी के बिना मोबाइल क्या? बैटरी लाइफ से ही मोबाइल जिंदा रहता है। ऐसा क्या किया जाए कि बैटरी लाइफ बढ़ जाए। ऐसी कई एप्स मौजूद हैं जो स्मार्टफोन की बैटरी को बढ़ा सकते हैं।
Juice Defender & Battery Saver
यह एंड्रायड एप डिवाइस की बैटरी बचाने के लिए पॉवर को कंट्रोल में रखता है। इस एप में डिफॉल्ट मोड से लेकर फुल कस्टमाइजेशन तक अनेक फीचर्स उपलब्ध होंगे क्योंकि इसमें 5 प्री-सेट प्रोफाइल दी गई है। इसका यूजर इंटरफेस इतना सरल है कि वह मोबाइल डाटा व वाई-फाई की जानकारी भी देता है। इसे गूगल प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है।
Battery Dr Saver + a Task Killer
बैटरी की लाइफ बढ़ाने में यह बहुत हेल्पफुल है। यह बैटरी की सेहत, टेंपरेचर, टॉक-टाइम आदि को वॉच करता है। यह एप फुल चार्ज अलार्म, बैटरी यूसेज, बैटरी इंडिटकेटर व एप्स आदि के बारे में बताता है। इसे भी गूगल प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है।
NQ Easy Battery Saver
मोबाइल की बैटरी लाइफ बढ़ाने के लिए यह भी एक अच्छा एप है जो कि मोबाइल की केयर भी करता है और उसकी स्पीड को बेहतर बनाता है। इसे आप स्मार्ट असिस्टेंट, जल्दी सेटिंग बैटरी यूजेस मॉनिटर व ऑप्टिमाइजेशन टूल से आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।

Check Also

नहीं लगेगा 1 भी धेला, घर बैठे डॉक्टर को बताएं बीमारी, लिखवाएं पर्चा

नई दिल्‍ली. केंद्र सरकार द्वारा 2019 में शुरू की गई ऑनलाइन टेलीमेडिसिन सर्विस, ई-संजीवनी (eSanjeevani) का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *