Breaking News
Home / breaking / ट्राई का खुलासा, 113 करोड़ हुए मोबाइल ग्राहक, घट रहे लैंडलाइन फोन कनेक्शन

ट्राई का खुलासा, 113 करोड़ हुए मोबाइल ग्राहक, घट रहे लैंडलाइन फोन कनेक्शन

add kamal

नई दिल्ली।   टेलीकॉम रेगुलेटरी ऑथारिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) ने खुलासा किया कि दिसंबर, 2016 तक भारत में मोबाइल ग्राहकों की संख्या बढ़कर 113 करोड़ हो गई है।

mobile 6

हालांकि लैंडलाइन ग्राहक मात्र दो करोड़ 40 लाख बचे हैं। ट्राई ने बताया कि दिसंबर, 2016 में लैंडलाइन की संख्या  बढ़ने के बदले कम हुई है।

03-12-53-Z

इतना ही नहीं लैंडलाइन की संख्या लगातार घट रही है। ट्राई के मुताबिक दिसंबर, 2016 में भारत 2 करोड़ 78 लाख मोबाइल ग्राहक जुड़े।

keva bio energy card-1

मोबाइल ग्राहकों में जहां 2.53 फीसदी की बढ़त देखी गई वहीं लैंडलाइन की संख्या में बढ़ोतरी के बदले कमी देखी गई। अकेले दिसंबर, 2016 में लैंडलाइन की संख्या 0.16 फीसदी कम हुई है।

Check Also

9 लाख की सोने की चेन लेकर ग्राहक चंपत, ज्वैलर्स के उड़े होश

कुचामनसिटी. शहर के घाटी कुआं बाजार से ज्वैलर की दुकान में ग्राहक बनकर पहुंचे दो युवक …