Breaking News
Home / breaking / इस बार फादर्स डे जबर्दस्त चर्चित हुआ, भारत-पाक से जोड़ा नाता

इस बार फादर्स डे जबर्दस्त चर्चित हुआ, भारत-पाक से जोड़ा नाता

 

इंदौर। फादर्स डे…यानी पिता को समर्पित दिन। इस बार भारत-पाकिस्तान के बीच आईसीसी चैम्पियन ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला होने से फादर्स डे खूब चर्चित हो गया है।

पिछले दो दिन से इंटरनेट पर फादर्स डे के बारे में जानकारी खंगाली जा रही है। लोग जानना चाहा रहे हैं कि आखिर फादर्स डे क्या बला है और भारत-पाकिस्तान से इसका क्या ताल्लुक है।

 

तो नामदेव न्यूज डॉट कॉम टीम आपको बताती है कि आज फादर्स डे का क्या रोमांच है। दरअसल हर साल जून महीने के तीसरे संडे को फादर्स डे के रूप में मनाया जाता है।

इस बार जून का तीसरा संडे 18 जून यानी आज है। और आज ही आईसीसी चेम्पियनशिप का फाइनल मुकाबला भी है।

यह मुकाबला चिर प्रतिद्वंद्वी भारत-पाकिस्तान के बीच है। लंदन में दोपहर 3 बजे मैच का रोमांच शुरू होगा। हालांकि क्रिकेट प्रेमियों के लिए रोमांच का मेगा सेशन तो दो दिन पहले ही शुरू हो गया जब उन्हें पता चला कि फाइनल मैच में ये दोनों टीमें भिड़ने वाली हैं।


बस फिर क्या था, सोशल मीडिया पर होने लगा ‘पिता’ का गुणगान। पिता यानी भारत !
सोशल मीडिया यूजर्स और क्रिकेट प्रेमी जमकर मजे ले रहे हैं। उनका कहना है कि यह संयोग ही है कि फादर्स डे के दिन दोनों टीमें भिड़ रही हैं।

भारत तो पाकिस्तान का बाप है। आज बाप का दिन है, बेटा आज बाप के हाथों धुलने वाला है।

इससे पहले…

देशवासियों को याद ही होगा कि इससे पहले 2007 के ट्वेंटी-20 विश्व कप फाइनल मैच में भिड़ंत हुई थी और उसमें भारत ने ही पाकिस्तान को हराया था।

Check Also

4 मई शनिवार को आपके भाग्य में यह होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

वैशाख मास , कृष्ण पक्ष, एकादशी तिथि, वार शनिवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, रवि उत्तरायण, रात 08.39 …