Breaking News
Home / breaking / ब्रायन बंधुओं ने डेविस कप टेनिस टूर्नामेंट से लिया संन्यास

ब्रायन बंधुओं ने डेविस कप टेनिस टूर्नामेंट से लिया संन्यास

12-36-03-1FXm8ohmxco28YcwTPkbIUDwFp6DcMRHuH2kqq5hbsRV8GLHNwjcOEmGK3kjCo2LjHFONJ2WDZroH8YUAQOyge-x6zWLiEkBx9ZlblRYSHa5XMzi0Bj3zzA=w400-h300-nc

मेलबर्न। ब्रायन बंधुओं के नाम से विख्यात बाब और माइक ने रविवार को डेविस कप टेनिस टूर्नामेंट से संन्यास लेने की घोषणा की। ब्रायन बंधुओं के नाम पर कई खिताब दर्ज हैं।

screenshot_2017-01-11-00-55-02-021_com-google-android-gm

उन्होंने 2003 में डेविस कप में पदार्पण किया था और तब से वह अमेरिकी टीम का अहम अंग रहे हैं। उनकी अगुवाई में अमेरिका ने 2007 में रूस को हराकर डेविस कप जीता था। ब्रायन बंधुओं ने डेविस कप में कुल 29 मैच खेले हैं, जिनमें से 24 में उन्होंने जीत दर्ज की। जबकि पांच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में डेविस कप से हटने की घोषणा की।

add kamal

उन्होंने लिखा, ‘टीम यूएसए का प्रतिनिधित्व करते हुए 2007 में डेविस कप फाइनल जीतना हमारे करियर की महत्वपूर्ण उपलब्धियों में से एक रही। हम सौभाग्यशाली रहे कि हमें पैट्रिक मैकनरो और जिम कूरियर जैसे शानदार कप्तानों के लिये खेलने का मौका मिला।’ अभी आस्ट्रेलियाई ओपन में शिरकत रहे ब्रायन बंधुओं ने 16 ग्रैंडस्लैम खिताब भी जीते हैं। इसके अलावा उन्होंने 2012 लंदन ओलंपिक का स्वर्ण पदक भी अपने नाम किया था।

Check Also

 28 अप्रैल रविवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

  वैशाख मास, कृष्ण पक्ष, चतुर्थी तिथि, वार रविवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, रवि उत्तरायण, …