Breaking News
Home / breaking / महान फुटबॉलर पेले बने संगीतकार, धुन बनाई और गाना भी रिकार्ड किया

महान फुटबॉलर पेले बने संगीतकार, धुन बनाई और गाना भी रिकार्ड किया

khemraj nama solanki add
साओ पाउलो। ब्राजील के महान फुटबालर पेले ने रियो ओलम्पिक के लिए ‘स्पेरांका’ नाम से एक गाना रिकार्ड किया है, जिसकी धुन भी पेले ने ही रची है। स्थानीय भाषा में स्पेरांका का आशय उम्मीद होता है।

pele
75 वर्षीय पेले ने ट्वीट किया, ‘‘रियो ओलम्पिक के लिए मैंने ‘स्पेरांका’ शीर्षक से एक गीत लिखा और उसकी धुन रिकार्ड की है। मैं इसे आपके साथ साझा करने का इंतजार नहीं कर सकता। मैं 15 जुलाई को यह गाना आप लोगों के सामने पेश करूंगा।’’
पेले का यह ट्वीट उनकी तीसरी शादी के चार दिन बाद आया है। पेले ने जापानी मूल ब्राजीलियाई महिला व्यवसायी मार्सिया सिबेले अओकी के साथ हाल ही में विवाह रचाया है। अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति (आईओसी) द्वारा ‘सदी के सर्वश्रेष्ठ एथलीट’ सम्मान से नवाजे जाने वाले पेले के जीवन में संगीत हमेशा से ही मौजूद रहा है।
गौरतलब है कि पेले ने पहले भी दिवंगत ब्राजीलियाई पॉप गायक इलिस रेगिना और अपने प्रेम गीतों के लिए विख्यात रॉबर्टो कार्लोस के साथ गाने रिकार्ड किए हैं। उन्होंने सांबा की धुन पर क्रिसमस गीत भी बनाया है।

Check Also

कार में पेट्रोल भरवाकर बिना रुपए दिए ही भागे बदमाश, नोजल तोड़ा हादसा टला

 CCTV फुटेज आया सामने अजमेर। श्रीनगर के पास एक पेट्रोल पंप पर कार सवार पेट्रोल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *