Breaking News
Home / Uncategorized / जेल से छूटने से पहले आसाराम ने सलमान को दिए ‘टिप्स’, जानिए क्या-क्या कहा

जेल से छूटने से पहले आसाराम ने सलमान को दिए ‘टिप्स’, जानिए क्या-क्या कहा


जोधपुर। बहुचर्चित कांकाणी हिरण शिकार मामले में 40 घण्टे से ज्यादा जेल में बिताने के बाद जमानत मिलने पर फिल्म अभिनेता सलमान खान केन्द्रीय जेल से रिहा तो लेकिन जेल में पहले से बंद बलात्कार के आरोपी आसाराम से मिले टिप्स पर वह अमल करते हैं या नहीं, यह तय नहीं है। अब आप सोच रहे होंगे कि सलमान को भला आसाराम ने क्या टिप्स दिए होंगे??? तो हम आपको बताते हैं।

दरअसल सलमान की आसाराम बापू से भीतर मुलाकात हुई। उन्होंने आसाराम की नसीहत मानते हुए सिगरेट बंद करने और कॉफी कम पीने का वादा किया।

जमानत आदेश मिलने के बाद केन्द्रीय जेल से बाहर निकलने पर सलमान की एक झलक पाने के लिए मौजूद हजारों प्रशंसकों को काबू करने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। सलमान को गाड़ी से जेल से बाहर निकालकर हवाई अड्डे ले जाया गया जहां चार्टर प्लेन उनकी प्रतीक्षा कर रहा था।

 

सलमान की बहने अर्पिता एवं अलविरा पहले ही हवाई अड्डा पहुंच गई थी। गुरुवार को सजा मिलने के बाद सलमान को केन्द्रीय कारागृह भेज दिया गया था जहां उन्हें चालीस घंटों से अधिक समय बिताना पड़ा।

जेल में उन्हें बैरक नम्बर दो में रखा गया तथा उन्हें कैदी नम्बर 106 मिला। इस जेल में पहले से बंद आसाराम से भी सलमान की मुलाकात हुई जहां फिल्म अभिनेता ने आसाराम से सिगरेट बंद करने और कॉफी कम पीने का वादा किया।

शिकार प्रकरण में सलमान को चौथी बार जेल जाना पड़ा। सलमान पर जोधपुर में चार मुकदमें दर्ज हैं जिनमें दो में उच्च न्यायालय से एवं एक में ट्रायल कोर्ट से बरी हो चुके हैं।

सलमान को जमानत मिलने पर जहां देश भर में उनके प्रशंसक खुशियां मना रहे हैं वहीं प्रकृति एवं पर्यावरण के रक्षक माने जाने वाले विश्नोई समाज के लाेग दुखी है तथा उन्होंने निचली अदालत के फैसले को उच्च न्यायालय में चुनौती देने का निर्णय लिया है। विश्नोई समाज ने ही हिरणों का शिकार करने पर सलमान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।

यह भी पढ़ें

सलमान से मिलने घर से भागी लड़की, 6 फीट ऊंची दीवार फांद अपार्टमेंट में घुसी तो पकड़ी गई

ये कैसा कानून 20 साल के दोषी सलमान खान को 2 दिन में बेल

Check Also

शादी में आए 7 युवक-युवती गंगाजी में डूबे, 5 की मौत

फतेहपुर। मातिनपुर गंगा घाट पर दर्दनाक हादसा हो गया। यहां सात लड़के-लड़कियां गंगा में डूब …