Breaking News
Home / Uncategorized / पाक जायरीन का जत्था एक अप्रेल को पहुंचेगा अजमेर

पाक जायरीन का जत्था एक अप्रेल को पहुंचेगा अजमेर

add kamal

अजमेर। विश्व विख्यात सूफी संत हजरत ख्वाजा गरीब नवाज के 805वें उर्स में शिरकत करने के लिए पाक जायरीन जत्था आगामी एक अप्रैल को अजमेर पहुंचेगा। दिल्ली से कड़ी सुरक्षा के बीच विशेष ट्रेन से पाक जत्थे को अजमेर लाया जाएगा।

00-56-02-images00-56-12-images

खुफिया विभाग के सूत्रों के मुताबिक ख्वाजा गरीब नवाज के सालाना उर्स में शिरकत करने के लिए करीब 450 पाक जायरीन का जत्था 30 मार्च को अटारी बॉर्डर पहुंच जाएगा। 31 को जत्था दिल्ली पहुंचेगा।

keva bio energy card-2

31 मार्च रात्रि को पाक जत्था दिल्ली से विशेष ट्रेन में कड़ी सुरक्षा के साथ रवाना होकर 01 अप्रैल को सुबह अजमेर पहुंचेगा।

08 अप्रेल को जत्था अजमेर से रवाना होगा और 09 अप्रैल को दिल्ली पहुंचेगा। 10 अप्रेल को बॉर्डर क्रास करेगा।

ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में हाजिरी देने के लिए करीब 450 पाक जायरीन हर साल अजमेर आते हैं।

जो उर्स में ख्वाजा साहब की दरगाह में अकीदत करते हैं और पाक मुल्क की ओर से ख्वाजा साहब की मजार पर चादरें पेश कर दोनों मुल्कों के अमन चैन व खुशहाली की दुआ करते हैं।

पाक जायरीन जत्थे को ठहराने की व्यवस्था सेंट्रल गल्र्स स्कूल में की जाती है। जहां हथियार बंद जवान सुरक्षा के लिए तैनात किए जाते हैं।

Check Also

शादी में आए 7 युवक-युवती गंगाजी में डूबे, 5 की मौत

फतेहपुर। मातिनपुर गंगा घाट पर दर्दनाक हादसा हो गया। यहां सात लड़के-लड़कियां गंगा में डूब …