Breaking News
Home / breaking / रंगारंग प्रस्तुतियों के बीच संत शिरोमणि नामदेव महाराज का दो दिवसीय जयंती महोत्सव संपन्न

रंगारंग प्रस्तुतियों के बीच संत शिरोमणि नामदेव महाराज का दो दिवसीय जयंती महोत्सव संपन्न

न्यूज नजर डॉट कॉम
रायपुर। श्री नामदेव समाज विकास परिषद जिला शाखा रायपुर के अध्यक्ष नारायण प्रसाद नामदेव के संयोजन में संत शिरोमणि श्री नामदेव जी महाराज की जयंती पर शहर में दो दिवसीय रंगारंग कार्यक्रम रखा गया इसमें नामदेव समाज विकास परिषद छत्तीसगढ़ के संस्थापक अध्यक्ष योग आचार्य के एल नामदेव के निर्देशन का लाभ तथा प्रांत अध्यक्ष राजेश नामदेव का सानिध्य प्राप्त हुआ।

प्रथम दिवस

टिकरापारा सामुदायिक भवन में 19 नवम्बर सोमवार कार्तिक एकादशी के शुभ अवसर पर समाज की श्रद्धामय में उपस्थिति में जयंती समारोह बड़े धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की विशेष बात है रही कि विधानसभा चुनाव के दक्षिण विधानसभा सीट के प्रत्याशी कार्यक्रम स्थल  पर पधारे। भाजपा प्रत्याशी  मंत्री बृज मोहन अग्रवाल व कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया अग्रवाल की उपस्थिति इस कार्यक्रम में रही। दोनों प्रत्याशीयों ने समाज के बुजुर्गों से आशीर्वाद लिया।

आज के कार्यक्रम में सर्वप्रथम बेटियों के लिए रंगोली स्पर्धा का कार्यक्रम रखा गया जिसमें कुमारी नेहा वर्मा  कुमारी अनीशा खापरे  कुमारी आकांक्षा ने भाग लिया. आगे मेहंदी का कार्यक्रम था जिसमें कुमारीस्नेहा वर्मा अनिशा खापरे और कुमारी आकांक्षा ने भाग लिया आगे मेहंदी का कार्यक्रम था  जिसमें कुमारी स्नेहा वर्मा  और अनिशा  प्रतिभागी रही. दीप सज्जा प्रतियोगिता में कुमारी अन्वीक्षा नामदेव  अनीशा ठाकरे और ऐसे नामदेव सम्मिलित हुए और प्रतियोगिताओं के निर्णायक संगीता कापसे और गीतांजलि शावके थी.  इनके साथ समाज के समस्त जन समुदाय ने उक्त प्रतिभागियों का दिग्दर्शन किया इस कार्यक्रम के पश्चात समाज के महिला मंडल द्वारा भजनों की प्रस्तुति की गई पश्चात पूरे विधि-विधान से संत शिरोमणि श्री नामदेव जी महाराज की पूजा अर्चना के पश्चात आरती और प्रसाद वितरण के साथ आज का कार्यक्रम संपन्न हुआ

यह भी पढ़ें

द्वितीय दिवस

मंगलवार को समाज के महिला बच्चों युवाओं पुरुषों ने एक सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया। इसका आयोजन शहर के सबसे प्रतिष्ठित सभागृह श्री वृंदावन हाल सिविल लाइंस में किया गया। कार्यक्रम की विशेष अतिथि सुरेश्वर महादेव पीठाधीश्वर श्री राजेश्वरानंद जी थे जिनका आशीर्वाद हमारे साथ हमारे समाज के नन्हें बालकों बालिकाओं को महिलाओं पुरुषों को मिला।

 

सांस्कृतिक कार्यक्रम का श्रीगणेश संत नामदेव जी के व्यक्तित्व और चरित्र पर आधारित कुमारी अन्वीक्षा नामदेव छोटी बालिका के मीठे शब्दों से हुआ इस छोटी बालिका ने अपने छोटे से संदेश से सभागृह  को मंत्रमुग्ध कर दिया।


अगला कार्यक्रम 1 वर्ष से 10 वर्ष आयु के बच्चों का आयोजन रहा इस कार्यक्रम में बच्चों ने अपनी प्रस्तुति दी कुमारी आशा वर्मा वैष्णवी नामदेव अन्वीक्षा नामदेव मयूरी नामदेव अविष्का नामदेव परी नामदेव मृणाल वर्मा कुलांश नामदेव रुद्रांश नामदेव वाणी नामदेव आर्यन नामदेव  शौर्य नामदेव आराध्य नामदेव


अगले कार्यक्रम गायन में अनुज वर्मा कुमारी स्नेहा वर्मा श्रीमती भारती वर्मा श्री सुरेश नामदेव संतोष वर्मा और कुसुम श्री वासन ने अपनी प्रस्तुति दी.

 


नृत्य प्रतियोगिता में दो चरणों में संपन्न हुई प्रथम जूनियर वर्ग में शौर्य नामदेव.मृणाल वर्मा मैत्री नामदेव कुमारी अनुष्का नामदेव कुमारी अन्वीक्षा नामदेव नामदेव  सौम्या सिंह प्रांजल दीपक नामदेव स्वाति वर्मा ने अपनी प्रस्तुति दी.
सीनियर वर्ग में कुमारी हर्षिता श्री वासन आकांक्षा नामदेव और प्रज्ञा नामदेव ने नृत्य किया.।


उपरोक्त समस्त कार्यक्रम का संचालन और संयोजन व्यवस्था और प्रस्तुति समाज की प्रतिष्ठित समाज सेविका डा. श्रीमती राजश्री नामदेव ने किया। उनके सहयोग से ही उक्त कार्यक्रम में सम्मिलित विधाओं के निर्णायक समाज से अलग और संबंधित विधाओं में पारंगत युवराज बाद सुश्री संगीता कापसे व गीतांजलि  शावके द्वारा जो निर्णय लिए गए वह निम्नलिखित रहे-

ये रहे विजेता

रंगोली..कुमारी स्नेहा वर्मा प्रथम. कुमारी अनीशा खापरे  द्वितीय
मेहंदी… कुमारी स्नेहा वर्मा प्रथम कुमारी अनीशा खापरे, द्वितीय
दीप सज्जा.. कुमारी अन्वीक्षा नामदेव प्रथम कुमारी अनीशा खापरे द्वितीय अशोक नामदेव तृतीय
फैंसी ड्रेस.. कुमारी अन्वीक्षा नामदेव प्रथम  शौर्य नामदेव 2nd कुमारी वाणी नामदेव तृतीय
एकल गायन….. श्रीमती भारती वर्मा प्रथम श्री सुरेश नामदेव जी द्वितीय श्री अनिल नामदेव तृतीय
एकल नृत्य… कुमारी आकांक्षा नामदेव प्रथम कुमारी प्रज्ञा नामदेव 2nd  हर्षिता श्री वासन तृतीय
जूनियर वर्ग….. कुमारी अन्वीक्षा नामदेव प्रथम कुमारी प्रज्ञा नामदेव द्वितीय कुमारी हर्षिता नामदेव तृतीय

पुरस्कार वितरण

आयोजन पश्चात समाज के वरिष्ठतम सदस्यों एवं पीठाधीश्वर श्री राजेस्वरा नंद महाराज द्वारा प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया गया एवं प्रथम द्वितीय पुरस्कार के अतिरिक्त जिन समाज के बच्चे बच्ची व्यक्तियों ने भाग लिया उन्हें सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया जो राजेश्वरानंद महाराज, के एल नामदेव योगाचार्य के एल नामदेव, राजेश नामदेव, धर्मेश नामदेव द्वारा दिया गया।
इसी कार्यक्रम के दरमियान सभागृह में उपस्थित प्रांतीय कार्यकारिणी के पदाधिकारी सर्व श्री राजेश नामदेव श्रीमती सुषमा शंकरलाल रामदेव शंकरलाल रामदेव अनिल बरोलिया अनिल वर्मा धर्मेश नामदेव आदरणीय श्री गोविंद प्रसाद नामदेव को स्मृति चिन्ह देकर उनकी उपस्थिति पर आभार व्यक्त किया प्रतीक चिन्ह एवं फूल मालायों से स्वागत श्री सुरेश कुमार नामदेव एवं श्री नारायण प्रसाद जी नामदेव ने किया।


इसके पश्चात भोजन प्रसादी हेतु आमंत्रित किया गया दो दिवसीय कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गई आज के कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण हमारे प्रिय और सम्मानीय योगाचार्य इंजीनियर के एल नामदेव का 70 वां जन्मदिन रहा। समाज के लगभग 500 परिजनों ने मिलकर आपका जन्मदिन केक काटकर मनाया।
और अंत में जिला अध्यक्ष नारायण प्रसाद नामदेव द्वारा उपस्थिति समस्त सामाजिक परिजनों को धन्यवाद और आभार प्रदर्शन के पश्चात आज के कार्यक्रम की समापन घोषणा की गई। इसी के साथ में श्री नामदेव ने घोषणा की कि आगामी दो-तीन माह के भीतर ही संत शिरोमणि श्री नामदेव जी महाराज का ज्ञानोदय दिवस जो बसंत पंचमी पर पड़ता है पर एक कार्यक्रम का आयोजन पुनः किया जाएगा जिसे की पूरी श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जाएगा साथ ही मार्च-अप्रैल के माह में एक भव्य और वृहद राष्ट्रीय स्तर का एक सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।

ये रहे उपस्थित

दोनों दिवस के कार्यक्रम में हमारे समाज के निम्न सदस्यों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही- योगाचार्य के एल नामदेव, प्रांत अध्यक्ष राजेश नामदेव, प्रांतीय महामंत्री धर्मेश नामदेव, जिला अध्यक्ष नारायण प्रसाद नामदेव, शंकर लाल नामदेव, अनिल बरोलिया मुकेश नामदेव शरद कुमार नामदेव राजेंद्र कुमार खापरे सूरज वर्मा, प्रदीप वर्मा अशोक वर्मा अनुराग नामदेव रूपा वर्मा दिव्या वर्मा राखी नामदेव दुर्गा वर्मा उषा वर्मा कृष्णा वर्मा श्रीमती लता बरौलिया पुष्पा रामदेव हेमा नामदेव गायत्री नामदेव सकता नामदेव आदित्य कीर्ति नामदेव गीता नामदेव ऐश्वर्या चौधरी शशि बाला चौधरी पी. सी. नामदेव के श्री के डी वर्मा श्री गुलाब प्रसाद नामदेव मनोहर लाल ऋतु नामदेव रीना नामदेव श्री बृज लाल नामदेव प्रेम नामदेव श्रीमती सुषमा नामदेव नीतेश नामदेव सुनील टेलर नामदेव केके नामदेव ए पी नामदेव डी पी नामदेव गायत्री वर्मा रजनीकांत दमोह अनिल वर्मा मीनाक्षी वर्मा कुमारी स्वाति वर्मा कुमारी स्नेहा वर्मा श्रीमती कमला नामदेव गायत्री वर्मा, नरेंद्र पटेरिया श्री गोविंद प्रसाद जी नामदेव श्री एस के वर्मा श्री वासन राग राकेश नामदेव श्रीमती कुसुम श्री वासन ललित नामदेव नामदेव राजश्री नामदेव गोपी किशन वर्मा पीके रामदेव रामदेव नितिन नामदेव एवं नितिन नामदेव गुढ़ियारी शोभा वर्मा सुरेश कुमार नामदेव नितिन कुमार नामदेव मीना नामदेव प्रिया वर्मा साधना नामदेव नामदेव संतोष वर्मा स्वाति वर्मा अक्षय कुमार चौधरी अनिल वर्मा  लवकेश नामदेव आदित्य नामदेव सुनील नामदेव कुमुद नामदेव शोभा नामदेव रवि कांत नामदेव राज किशोर नामदेव अभिलाष नामदेव श्रीमती लक्ष्मी नामदेव नामदेव निधि बरोलिया आदित्य कीर्ति नामदेव कुमारसंभव नामदेव ऋषिकेश वर्मा अविनाश नामदेव नामदेव रमेश वर्मा सुरेश कुमार नामदेव मनोहर लाल वर्मा सोना नामदेव शशि बाला चौधरी राम कुमार नामदेव अनुराधा नामदेव रविंद्र कुमार श्रीवासन श्री अरविंद नामदेव श्रीमती शशि नामदेव श्री आशीष नामदेव श्रीमती स्वाति नामदेव संदीप नामदेव श्रीमती श्रद्धा नामदेव कुमारी इशिता नामदेव समृद्धि नामदेव, मीनाक्षी वर्मा कुमारी स्वाति वर्मा कुमारी स्नेहा वर्मा श्रीमती कमला नामदेव श्रीमती इंदिरा नामदेव श्रीमती लक्ष्मी नामदेव श्रीमती चंद्रकला नामदेव श्री जे के नाम देव श्री आरके श्रीवास्तव श्री गोविंद नामदेव श्री एस के वर्मा श्री हर श्री वासन श्री राकेश नामदेव श्रीमती कुसुम श्री वासन श्री ललित नामदेव डॉ अदिति सीपीके नामदेव श्री राज किशोर नामदेव नितिन नामदेव एकता नगर गुढ़ियारी शोभा वर्मा सुरेश कुमार नामदेव एडवोकेट नितिन नामदेव श्रीमती मीना रामदेव सुश्री प्रिया वर्मा साधना नामदेव रघु नामदेव श्री संतोष वर्मा स्वाति वर्मा श्री अक्षय कुमार चौधरी नामदेव डॉ राजश्री नामदेव श्री गोपी किशन वर्मा श्री राज किशोर नामदेव श्री अभिलाष नामदेव श्रीमती सुभद्रा रामदेव निधि बरोलिया आदित्य कीर्ति नामदेव ऋषिकेश वर्मा अविनाश नामदेव प्रीति नामदेव रमेश वर्मा राकेश वर्मा सुरेश कुमार नामदेव रिशव नामदेव ऐश्वर्या चौधरी कृतिका नामदेव स्नेहा वर्मा कृष्णा वर्मा शीतल वर्मा भाभी का नाम दो तारा वर्मा सोना नामदेव शशि बाला चौधरी राम कुमार नामदेव अनुराधा नामदेव रविंद्र कुसुम श्री वासन पूजा वर्मा श्रीकांत वर्मा युवराज नामदेव पुष्पा वर्मा चंद्रकला वर्मा अंकिता नामदेव शशिकिरण नामदेव श्रीमती भारती वर्मा श्रीमती दमयंती नामदेव शिखा नामदेव विनीता वर्मा एकता नामदेव विजय नामदेव दीपक वर्मा विंदु वर्मा उर्फ कंजू निशा नामदेव अंकुश नामदेव रामदयाल नामदेव पुरुषोत्तम नामदेव मुकेश नामदेव श्री केडी वर्मा श्री राजेंद्र कुमार कापरे श्री संतोष नामदेव श्री राजेश कुमार नामदेव ओमकार नामदेव ललित पटेरिया प्रदीप कुमार वर्मा चेतन नामदेव अखिलेश नामदेव महेंद्र नामदेव मनीष नामदेव नितिन नामदेव कल्पना नामदेव विनय कुमार श्रीवास्तव श्री बृजलाल रामदेव श्रीमती निधि नामदेव एवं उनके साथ पधारे हुए सभी परिजन एवं बच्चों की उपस्थिति विशेष रही।

Check Also

7 मई मंगलवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

वैशाख मास, कृष्ण पक्ष, चतुर्दशी तिथि,  वार मंगलवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, रवि उत्तरायण, सुबह …