Breaking News
Home / breaking / सुखद संयोग : सिंहस्थ में रहेगी हनुमान जयंती की धूम

सुखद संयोग : सिंहस्थ में रहेगी हनुमान जयंती की धूम

hanuman ji
उज्जैन। सिंहस्थ महाकुंभ के प्रथम दिवस शाही स्नान को हनुमान जयंती का संयोग भी है। इस दिन वैष्णव अखाडे व रामादल सम्प्रदाय के संतो के शिविरों में विशेष अनुष्ठान पूजन का आयोजन किया जावेगा। इसी तारतम्य में मंगलनाथ क्षैत्र मे वल्लभ नगर विधुत ग्रीड के सामने स्थित परम पूज्य महंत स्वामी अवधेश कुमारदास जी महाराज के भूखण्ड क्र. 390 हाडौली राजस्थान नगर शिविर (बडा भक्तमाला जी की छावनी अयोध्या) में उत्साह पूर्वक हनुमान जयंती को विशेष अनुष्ठान सम्पन्न होगा। प्रात: शाही स्नान के पश्चात यह अनुष्ठान प्रारम्भ होगा। 108 सुन्दरकाण्ड पाठ, 108 हनुमान चालिसा व 108 बजरंग बाण के पाठ सस्वर होगे रात्रि बारह बजे तक यह जारी रहेगा।

यह जानकारी देते हुए श्रीमहंत अवधेशकुमार दास जी महाराज रामधाम सेवा ट्रस्ट कोटा (राजस्थान) ने बताया की अनुष्ठान की समाप्ति पर विशेष अर्ध्य पूजन व महाआरती होगी। इसी दिन से शिविर में भण्डारे का शुभारंभ होगा जो सिंहस्थ के पूरे माह चलेगा। राजपूत आध्यात्मिक मण्डल उज्जयिनी द्वारा इस अनुष्ठान हेतु विशेष तैयारी की गई है। अनुष्ठान शाम 6 बजे से रात्रि में होने वाली महाआरती तक आमजनों हेतु खुला रहेगा। प्रभुश्री राम व श्री हनुमान लला के भक्तगण इस आयोजन में सादर आमंत्रित है समस्त धर्म, जाति, समाज, ऊँच-नीच का भेदभाव भुलाकर समस्त प्राणी मात्र के कल्याणार्थ यह आयोजन किया जा रहा है।

Check Also

अवैध मदरसे पर छापा, 21 बच्चों को कराया मुक्त

लखनऊ। दुबग्गा के अवैध मदरसे से बाल आयोग की टीम ने 21 बच्चों को मुक्त …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *