Breaking News
Home / नामदेव बुलेटिन / धन्य है शिम्पी समाज, प्रेरणादायी रहेगा ‘नाम’

धन्य है शिम्पी समाज, प्रेरणादायी रहेगा ‘नाम’

saswar-shimpi-samaj1
नामदेव न्यूज डॉट कॉम
अजमेर। महाराष्ट्र में शिम्पी समाज ने अनुकरणीय कार्य किया है। पुणे के नजदीक सासवाड़ के श्री नामदेव शिम्पी समाज मंदिर, पब्लिक ट्रस्ट ने समाज के छतविहिन परिवारों को छत मुहैया कराने का बीड़ा उठाया।

add

पिछले छह सालों में दो परिवारों को समाज की छत्रछाया में छत नसीब हुई है। इनमें दूसरे मकान का निर्माण जारी है।

saswar-shimpi-samajsaswar-shimpi-samaj2
ट्रस्ट के विक्रांत डोगरे ने बताया कि ट्रस्ट की ओर से शिम्पी समाज के जरूरतमंद व्यक्ति रविन्द्र भुतकर के लिए समाज की सहायता से नामकल्प नाम का मकान बनवाया जा रहा है। इसका शिलान्यास 31 अगस्त 2016 को हुआ था। गोवर्धन पूजा वाले दिन शुभ मुहूर्त पर तारीख 31 अक्टूबर को इस मकान के स्लेब भरने का पूजन समाज के अध्यक्ष गोविंद बोत्रे और कार्यकारी सदस्य किशोर हेंद्रे के हाथों हुआ। इससे पहले 2011 में एक समाजबंधु को नामछत्र नाम से मकान बनवाकर दिया गया था।

Check Also

सन्त नामदेव जी की चमत्कार स्थली पर मेला 22-23 दिसम्बर को, नामदेव बंधु उमड़ेंगे

बारसा धाम में जगमोहन का जगराता पाली। राजस्थान के पंढरपुर के नाम से विख्यात पाली …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *