Breaking News
Home / breaking / नामदेव टांक महासभा का सामूहिक विवाह सम्मेलन 8 मार्च को, पंजीयन शुरू

नामदेव टांक महासभा का सामूहिक विवाह सम्मेलन 8 मार्च को, पंजीयन शुरू

जयपुर। अखिल भारतीय नामदेव टांक महासभा जयपुर के तत्त्वावधान में 15वां सामूहिक विवाह सम्मेलन जयपुर में 8 मार्च 2019 (बुधवार) फुलेरादोज को आयोजित किया जाएगा।

अखिल भारतीय नामदेव टांक क्षत्रिय महासभा के महामंत्री बजरंग लाल नथैया ने बताया कि सम्मेलन प्रताप नगर सांगानेर में कुम्भा मार्ग, सेक्टर 11 स्थित सामुदायिक भवन में आयोजित किया जाएगा।

विवाह सम्मेलन के लिए जोड़ों का पंजीयन शुरू हो चुका है। अभिभावक 15 फरवरी तक अपनी विवाह योग्य सन्तान का पंजीयन करा सकेंगे। प्रति पक्ष 15 हजार रुपए शुल्क निर्धारित किया गया है।

यहां करें सम्पर्क

महासभा अध्यक्ष ओमप्रकाश बेदी से उनके मोबाइल नम्बर 8890958809, उपाध्यक्ष उषा बाटू से 9928865903, महामंत्री बजरंगलाल से 9928979079, श्री नामदेव चेरिटेबल ट्रस्ट अध्यक्ष महावीर कींजडा से 93140078703, सामूहिक विवाह समिति संयोजक बद्री प्रसाद कीजडा से 9950946633, सह संयोजक मोडू लाल कांवलिया से 8107158004, जेठमल वर्मा से 9413153780, गुलाबचंद वर्मा से 9314008871 व इंद्र चंद तोलम्बिया से उनके मोबाइल नम्बर 9460577678 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Check Also

शिक्षा विभाग में संस्थापन अधिकारियों की डीपीसी के लिए सूची जारी

बीकानेर। शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ राजस्थान-बीकानेर के सतत् प्रयासों से शिक्षा निदेशक ने संस्थापन अधिकारियों …