Breaking News
Home / breaking / नामदेव टांक समाज के  21 नवयुगल परिणय सूत्र में बंधे 

नामदेव टांक समाज के  21 नवयुगल परिणय सूत्र में बंधे 

 
जयपुर।  अखिल भारतीय नामदेव टांक क्षत्रिय महासभा जयपुर तत्वाधान में फुलेरा दूज पर शुक्रवार को 15वाँ सामूहिक विवाह सम्मेलन प्रतापनगर, कुंभामार्ग सामुदायिक भवन के प्रांगण में 21 जोड़ो का विवाह बड़े धूमधाम से संम्पन हुआ ।
विद्वान पंडितो ने प्रथम पूज्य श्री गणपति महाराज का आवाहन कर पूजा अर्चना की गई । महिलाओं ने विवाह मंगल गीत गाये।

 देखें वीडियो

   प्रातः बजे बिंदोली प्रारंभ हुई। इसमें 21घोड़ों पर सवार दूल्हों का जगह जगह पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया । बिंदोली मुख्य मार्गो से होती हुई पुनः विवाह स्थल पर दूल्हों ने तोरण मारने की रस्म पूरी की। दुल्हन की माता व परिवार कि महिलाओ  ने दूल्हों की आरती कर सभी रस्मे पूरी की ।
विपुल जी के निर्देशन में वरमाला की रस्म  में स्टेज पर दूल्हा दुल्हन ने एक दुशरे को वरमाला पहनाई ।वरमाला का कार्यक्रम बहुत ही सुंदर रहा ।
         वरमाला उपरांत गायत्री परिवार के विद्वान पंडितो ने वेदमंत्रों के साथ फेरो की रस्म (पाणिग्रहण ) कराई गई।मुख्य वेदी यजमान कैलाशचंद्र बुला सपत्नीक बने।
 दिन में  सँगीत का कार्यक्रम रखा गया गया जिसमें उत्साही बच्चों एवम युवाओं ने जमकर डांस किया ।
   कन्यादान में समाज बंधुओं ने दिल खोलकर सहयोग दिया। दिन में आर्शीवाद समारोह में सन्तो ने श्री नामदेव जी के चित्र पर फुलमाला, धूप दीप किया । श्री श्री 1008 गलतातीर्थ पीठाधीश्वर अनन्त विभूषित श्री स्वामी सम्पत कुमार अवधेशाचार्य महाराज ने सभी वर- वधुओ को आशीर्वाद दिया ।
समारोह के मुख्य अतिथि  दामोदर रुणवाल मेड़तासिटी, समारोह अध्यक्ष निरंजनजी बिडसर , एवम विशिष्ठ अतिथि  समाजसेवी कैलाश चंद्र बुला उदयपुर , आर .ड़ी रोहिला ,जयपुर  निर्मल कुमार मालघवा छोटी खाटू ,नागौर  हरिप्रकाश सर्वा अजमेर, मदनलाल लुंडर बेंगू चित्तौड़गढ़ , निरंजन कटोडा जयपुर, एवम महाराज श्री का
 समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश वेदी, संम्पति ट्रस्ट अध्यक्ष महावीर जी किजड़ा (रामाज जयपुर) बजरंग लाल नथैया,  बद्रीप्रसाद किजड़ा , राजबहादुर सिकरिया ,अनुराग जी , एवम अन्य पदाधिकारीयो ने शाल ओढ़ाकर फूलमाला , उपरना, पगड़ी पहना एवम स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया।
वयोवृद्ध समाजसेवी गुलाब जी नेगी जयपुर एवम
इंदर चंद तोलम्बिया (गुलाबपुरा ) का समाजबंधुओं की तालियों की घड़घड़ाहट के साथ सम्मान किया गया ।
 आर डी रोहिला ने अपने उदबोधन में कहां कि समाज मे इस तरह के आयोजन होने चाहिए ।समाज की एकजुटता ही हमारी शक्ति है । परिवार में बच्चों की शिक्षा पर भी जोर दिया ।
कार्यक्रम के अंत में सयोजक महोदय द्वारा दूर दूर से पधारे सभी समाज बन्धुओ ,आयोजन में तन ,मन ,धन से सहयोग प्रदान करने वाले गणमान्य बन्धुओ का , सभी वर वधुओ के माता-पिता का एवम आयोजन की सफलता के लिए दिनरात काम करने वाले सक्रिय कार्यकर्ताओ एवम अशोक रामरेखा, अनुराग रुणवाल , विपुल टेलर , राजकुमार जी , श्री मति ममता एवम जयपुर की युवा टीम का आभार जताया।
 सम्मेलन जयपुर शहर, कस्बों व गांवो से एवम प्रदेश से हजारो समाज बन्धुओ ने पधारकर आयोजन की गरिमा बढाई । वर-वधु व उनके परिजनों की गरिमामई उपस्थिति व इनके अतुल्य जनसहयोग से समाज का गौरव और  संस्था का मान बढ़ाया।

Check Also

अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल में दो सुरक्षा प्रहरी सहित 11 अरेस्ट

सन्तोष खाचरियावास अजमेर। राजस्थान में अजमेर स्थित राज्य की एक मात्र उच्च सुरक्षा कारागृह (हाई …