Breaking News
Home / breaking / नामदेव पुण्यतिथि उत्सव 31 जुलाई को, बड़े पैमाने पर होंगे कार्यक्रम

नामदेव पुण्यतिथि उत्सव 31 जुलाई को, बड़े पैमाने पर होंगे कार्यक्रम

khemraj nama solanki addaddnamdev ji 2
नामदेव न्यूज डॉट कॉम/अतुल पेंढारकर
अजमेर। महाराष्ट्र के कई शहरों में शिम्पी समाज 31 जुलाई को बड़े पैमाने पर संत शिरोमणी नामदेव महाराज की पुण्यतिथि मनाएगा।

 
गोन्दिया में नामदेव महाराज की 665 वीं पुण्यतिथि पर कृष्णापुरा वार्ड स्थित विट्ठल रुकमणी मठ में दो दिवसीय आयोजन होगा। गोन्दिया से नामदेव न्यूज डॉट कॉम के संवाददाता अतुल पेंढारकर ने बताया कि 30 जुलाई की शाम 6 बजे संत शिरोमणी नामदेव महाराज की प्रतिमा का अभिषेक, पूजन व आरती होगी। 31 जुलाई को दोपहर 12 बजे नामदेव महाराज की पालखी धूमधाम से निकाली जाएगी।
यह रहेगा यात्रा मार्ग
संत नामदेव की पालखी दुर्गा चौक, गोरेलाल चौक, मेन रोड, गांधी प्रतिमा क्षेत्र व चांदनी चौक मार्ग होते हुए गुजरेगी। शाम 5 बजे मुख्य समारोह आयोजित किया जाएगा। वैष्णव शिम्पी समाज गोन्दिया के अध्यक्ष राजू चन्ने ने सभी समाजबंधुओं इस आयोजन की शोभा बढ़ाने का आह्वान किया है।
इसी तरह भंडारा शहर में वैष्णव शिम्पी समाज 31 जुलाई को संत नामदेव का पुण्यतिथि उत्सव मनाएगा। युवक मंडल के अध्यक्ष मनीष भगत ने बताया कि कार्यक्रम आजाद वार्ड स्थित संत नामदेव मठ में मनाया जाएगा। महिला मंडल अध्यक्ष संध्या गंधे ने सभी समाजबंधुओं इस आयोजन में शामिल होने की अपील की है।
इसी तरह क्षत्रिय अहिर शिम्पी पंच मंडल व युवा मंडल धुले की ओर से 31 जुलाई को संत नामदेव की पुण्यतिथि मनाई जाएगी। सभी समाजबंधु एकत्र होकर संत शिरोमणी की पूजा-आरती कर सामूहिक प्रसाद ग्रहण करेंगे।

Check Also

रामलला के दर्शन कर भावुक हुए पाकिस्तानी श्रद्धालु

अयोध्या। पाकिस्तान के 33 शहरों के 223 श्रद्धालुओं ने अयोध्या पहुंचकर रामलला के दरबार में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *