Breaking News
Home / नामदेव बुलेटिन / विट्ठल नामदेव मंदिर का पाटोत्सव व छप्पन भोग 6 दिसम्बर को

विट्ठल नामदेव मंदिर का पाटोत्सव व छप्पन भोग 6 दिसम्बर को

न्यूज नजर डॉट कॉम

भीलवाड़ा। श्री विट्ठल नामदेव मंदिर सेवा समिति के तत्त्वावधान में विद्युत नगर संजय कॉलोनी स्थित श्री विट्ठल नामदेव मंदिर का पाटोत्सव एवं छप्पन भोग महोत्सव 6 दिसम्बर को धूमधाम से मनाया जाएगा।

 

समाज के शिवप्रसाद बुलिया ने बताया कि प्रातः 7.15 बजे से अभिषेक, 9 .15 बजे से हवन, दोपहर 2.15 बजे से छप्पन भोग झांकी सजाई जाएगी। 2.00 बजे से 4.00 बजे तक भजन कीर्तन श्री विट्ठल रामायण मण्डल होंगे। शाम 4.15 बजे महाआरती होगी। इसके पश्चात छप्पन भोग प्रसाद वितरण किया जाएगा।

 

हवन यज्ञ में जोड़े से बैठने वाले इच्छुक समाजबंधु अपना नाम रामनारायण तोलम्बिया को लिखा सकते हैं। ठाकुर जी के छप्पन भोग में सहयोग राशि के लिए निम्न से सम्पर्क कर सकते हैं।
शिव प्रकाश बूलिया , 8829920721
अध्यक्ष, श्री नामदेव समाज सेवा संस्थान भीलवाड़ा
कैलाश मेहर, 9462460250
महामन्त्री, श्री नामदेव समाज सेवा संस्थान भीलवाड़ा
रामनारायण तोलम्बिया
9423252652
सत्यनारायण ठाड़ा
9928505601

Check Also

सन्त नामदेव जी की चमत्कार स्थली पर मेला 22-23 दिसम्बर को, नामदेव बंधु उमड़ेंगे

बारसा धाम में जगमोहन का जगराता पाली। राजस्थान के पंढरपुर के नाम से विख्यात पाली …