Breaking News
Home / नामदेव बुलेटिन / संत नामदेव जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाए

संत नामदेव जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाए

namdevnews1111
नामदेव न्यूज डॉट कॉम
अजमेर। हिसार हरियाणा के मंडी आदमपुर शहर में छिम्पा समाज की बैठक हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित संत नामदेव मंदिर में आयोजित हुई। इसमें समाजबंधुओं ने एकस्वर में सरकार से संत नामदेव जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग की।

add kamal
प्रधान गोलूराम मिस्त्री की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सभी संत नामदेव की पूजा-अर्चना की। इसके बाद सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास किया कि सरकार संत नामदेव जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करे। बैठक में प्रधान गोलूराम ने कहा कि संत नामदेव ने मानवता की भलाई के लिए भाईचारे से रहने का संदेश दिया। समाज के वरिष्ठ सहयोगी दिव्य चैतन्य शास्त्री ने बताया कि संत नामदेव किसी जाति विशेष के नहीं थे। बल्कि उन्होंने सभी को मेहनत की कमाई करने और बुरे कामों से दूर रहने का संदेश दिया। इस मौके पर समिति के मदनलाल, विनोद कुमार, मेहरचंद, पूरणमल, रामनिवास, साधूराम, मनजीत, पोकरमल, सतबीर रामसरा, आत्माराम, सरजीत, अनिल, अशोक, महेन्द्र, राजबीर, मदनलाल आदि मौजूद थे।

Check Also

सन्त नामदेव जी की चमत्कार स्थली पर मेला 22-23 दिसम्बर को, नामदेव बंधु उमड़ेंगे

बारसा धाम में जगमोहन का जगराता पाली। राजस्थान के पंढरपुर के नाम से विख्यात पाली …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *