Breaking News
Home / breaking / संत शिरोमणि नामदेव जयंती समारोह दो दिवसीय होगा, तैयारियां शुरू

संत शिरोमणि नामदेव जयंती समारोह दो दिवसीय होगा, तैयारियां शुरू

न्यूज नजर डॉट कॉम

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी में नामदेव समाज इस बार नामदेव जयंती समारोह दो दिवसीय मनाएगा। गत दिनों संपन्न हुई बैठक के निर्णयानुसार एक महत्वपूर्ण बैठक में यह तय किया गया है कि 19 नवम्बर सोमवार को कीर्तन हवन आरती एवं प्रसादी का आयोजन किया जाएगा।

यह कार्यक्रम सामुदायिक भवन जल गृह मार्ग टिकरापारा रायपुर में दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक आयोजित किया जाएगा। इसके लिए अनिल बरोलिया को अधिकृत किया गया है। अगले दिन 20 नवम्बर को समाज के महिला, बच्चे, युवा, पुरुष सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करेंगे। उसके लिए शहर का सबसे प्रतिष्ठित सभागृह श्री वृंदावन सिविल लाइंस रायपुर को बुक कर लिया गया है।

नामदेव समाज विकास परिषद के प्रदेश महामंत्री धर्मेश नामदेव ने बताया कि सांस्कृतिक आयोजन के तहत 20 नवम्बर को महिलाओं एवं बच्चों की रंगोली पुष्प सज्जा प्रतियोगिता के बाद शाम 6:00 बजे से 9:00 बजे तक फैंसी ड्रेस, भजन, एकल अभिनय एवं नृत्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रम के उपरांत नगर के महापौर प्रमोद दुबे एवं समाज के वरिष्ठतम सदस्यों के हाथों प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। साथ ही समाज का सहभोज होगा।


कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष राजेश नामदेव करेंगे एवं विशेष अतिथि एवं आशीर्वचन हेतु सुरेश्वर महादेव पीठ के पीठाधीश्वर राजेश्वरानंद जी का विशेष सान्निध्य प्राप्त होगा।
इस अवसर पर महाराष्ट्रीयन, पंजाबी, गुजराती एवं श्री नामदेव जी महाराज के अनुयायियों को भी आमंत्रण दिया जाएगा।

इन्हें दी जिम्मेदारी

सांस्कृतिक कार्यक्रम : डॉ श्रीमती राजश्री नामदेव
भवन : नारायण प्रसाद नामदेव
पूजन एवं पुष्प माला : अनिल बरौलिया
साउंड एवं लाइट : सुरेश नामदेव व धर्मेश नामदेव
कार्ड प्रिंटिंग : ललित नामदेव
प्रचार-प्रसार : पीसी नामदेव व ऋषिन्द्र नामदेव
प्रविष्टियों हेतु नामांकन एवं पुरस्कार वितरण : चेतन नामदेव बेमेतरा
आमंत्रण पत्र वितरण : नितिन नामदेव गुढ़ियारी, चेतन नामदेव ऋषिन्द्र
रसोई : श्रीमती सुषमा शंकर लाल नामदेव
भोजन व्यवस्था : राजेश नामदेव
सुरक्षा : अनिल वर्मा, गुलाब प्रसाद नामदेव, संदीप नामदेव, विपिन नामदेव, चेतन नामदेव
कार्यक्रम का निर्देशन : योग आचार्य के एल नामदेव
संचालन : श्रीमती राजश्री नामदेव

 

Check Also

 2 मई गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

वैशाख मास, कृष्ण पक्ष, नवमी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, रवि उत्तरायण, सुबह …