Breaking News
Home / breaking / VIDEO : होली-फाग गीतों पर जमकर झूमे नामदेव समाजबंधु

VIDEO : होली-फाग गीतों पर जमकर झूमे नामदेव समाजबंधु

 
भीलवाड़ा। श्री नामदेव भवन में होली फागोत्सव हर्षोउल्लास से मनाया गया। सर्वप्रथम श्री विट्ठल नामदेव जी महाराज के चित्र पर श्री ओमप्रकाश बुलिया, सुरेश छापरवाल, रामनारायण तोलम्बिया, ओमप्रकाश हरगण, सत्यनारायन गोठवाल, द्वारा फूलमाला चढ़ाकर, दीप प्रज्ज्वलित किया गया ।

देखें वीडियो

  विट्ठल रामायण मण्डल के नामदेव भगत सत्यनारायण ठाडा ने गणेश वन्दना के साथ भजन  “मनाया मेने प्रभु गणराज मनाया “, वारी जाऊं रे गुरु बलिहारी जाऊ रे , अंजनी माँ थारो लाल कठे , रंग मत डाले रे साँवरिया मारो गुर्जर मारे रे , रंग भर केसे होली खेलु रे इण साँवरिया रे संग , चाँदी का रथड़ा में रे झुले झुले मारो सेठ साँवरियो , मिठे रस से भरयोड़ी राधा राणी लागे , दिवाना राधे का मुरली वाला श्याम , तोरण मारण दे साँवरिया माने सोने की चिडिया तोरण मारण दे , होली खेले कृष्ण मुरारी राधा रुकमण जी रे संग, भैरू जी बाजे थारे घुघरा आदि भजनो की प्रस्तुती दी जिन पर सभी महिला ,पुरुष झूम उठे ।
ढोलकवादन दिनेश डिडवानिया, सांगानेरवालोे ने किया ।
 सरंक्षक  ओमप्रकाश बुलिया ने होली के महत्व को बताया की इस दिन सभी को राग द्वेष छोड़कर आपस में आपस में भाईचारे के साथ रागद्वेष छोड़कर आपस मे गले मिलकर रंगों का त्योहार मनाना चाहिए । समाज में एकजुट होकर  समाजहित के कार्यो को अंजाम देना चाहिए ।
फागोत्सव में दिनेश पिला, रामदयाल सर्वा, मुन्नालाल ऊँटवाल, शिवप्रसाद बुलिया, राजेन्द्र टेलर , पवन रुणवाल, दीपक डिडवानिया , पवन सर्वा, गोविंद डिडवानिया , कैलाश ठाड़ा , महिलाओं में संतोष किजड़ा, कांता सर्वा , सीता सर्वा, निर्मला बुलिया , आशा बुलिया,इंद्रा छापरवाल, उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत मे सभी समाज बंधुओं ने एक दुसरो को रंग, गुलाल लगाकर शुभकामनाये दी ।

Check Also

 2 मई गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

वैशाख मास, कृष्ण पक्ष, नवमी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, रवि उत्तरायण, सुबह …