Breaking News
Home / मध्यप्रदेश / आधे रास्ते से लौटाई बारात

आधे रास्ते से लौटाई बारात

child line
धार। एक नाबालिग का जबरन कराया जा रहा ब्याह रुकवा दिया गया। बारात को बीच रास्ते लौटा दिया गया।

जिला महिला सशक्तिकरण धार को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम कड़ोला बुजुर्ग में एक नाबालिग लडक़ी का विवाह हो रहा हैं। सूचना के आधार पर जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी सुभाष जैन ने तत्काल कार्यवाही करते हुए एक दल का गठन किया व तुरंत बाल विवाह रूकवाने कड़ोला बुजुर्ग थाना सादलपुर रवाना किया ।
इस दल ने चाइल्ड लाइन समंवयक पंकज सांवले,चाइल्ड लाइन टीम सदस्य ज्यातिबाला चौहान व नीरज तोमर आइसीपीएस के विपिन गुप्ता तथा अन्य सदस्य मौजूद थें। दल द्वारा सर्वप्रथम सादलपुर थाने पर जाकर वहां से पुलिस विभाग की सहायता लेते हुए ग्राम कड़ोला बुजुर्ग जाया गया। यहां पर दल द्वारा बालिका के माता-पिता से बालिका की जन्म तारीख संबंधित दस्तावेज मांगें। परंतु अभिभावकों के द्वारा कोई भी पुख्ता दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराया जा सका। जिससे ये पता चल सके की लडक़ी बालिग हैं। दल द्वारा लडक़ी के परिवारजनों और विवाह में उपस्थित सभी लोगों को बाल विवाह के दुष्परिणामों व बाल विवाह के लिए निर्धारित सजा के प्रावधान के बारे में समझाया गया इसके पश्चात पंचनामा बनाया गया। तथा बालिका के पिता ने लडके वालों को फोन करके बारात न लाने की सूचना दी। इस प्रकार बाल विवाह रूकवाया गया तथा बारात को आधे रास्ते से ही लौटा दिया गया।

Check Also

शारीरिक संबंध बनाने से महिला ने मना किया तो गला घोंटकर कर दी हत्या

अनूपपुर। कोतवाली थाना अंतर्गत जमुनिया टोला में 13 मार्च को वार्ड क्रमांक 5 में किराए …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *