Breaking News
Home / breaking / लाखों रुपए का है एक आम, रखवाली के लिए लगे हैं सिक्‍योरिटी गार्ड और कुत्ते

लाखों रुपए का है एक आम, रखवाली के लिए लगे हैं सिक्‍योरिटी गार्ड और कुत्ते

 

जबलपुर। सोना-चांदी और अन्‍य कीमती सामानों की रखवाली के लिए गार्ड्स रखे जाते हैं लेकिन आम की सुरक्षा के बारे में शायद ही आपने कभी सुना हो। लेकिन मध्यप्रदेश के जबलपुर में एक आम के बगीचे की सुरक्षा के लिए 3 गार्ड और 9 कुत्ते लगे हैं।

 

दरअसल, इस बगीचे में लगे एक आम की कीमत लाखों रुपये में है। यह खास किस्म का आम जापान में पाया जाता है। जानकर हैरानी होगी कि इस बगीचे में लगे आम की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 2 लाख 70 हजार रुपये बताई जा रही है। इसलिए इसकी सुरक्षा के लिए खास इंतजाम किये गये हैं। रखवाली के लिए कुत्ते और गार्ड्स 24 घंटे बगीचे में तैनात रहते हैं।

 

इस जापानी आम का नाम टाइयो नो टमैंगो है, इसे एग ऑफ सन यानी सूर्य का अंडा भी कहा जाता हैं। पिछले दिनों यह आम काफी चर्चा में आया था। जिसकी वजह से आम की चोरी भी हो गई थी। इसलिए अब इसकी सुरक्षा पर अतिरिक्त पैसा खर्च किया जा रहा है। भारत में इस आम की खेती और कहीं नहीं होती है। जापानी आम को तामागो के नाम से जाना जाता है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी खूब मांग है। जापानी भाषा में ‘ताईयो नो तामागो’ के नाम से इसे जाना जाता है।

Check Also

रामलला के दर्शन कर भावुक हुए पाकिस्तानी श्रद्धालु

अयोध्या। पाकिस्तान के 33 शहरों के 223 श्रद्धालुओं ने अयोध्या पहुंचकर रामलला के दरबार में …