Breaking News
Home / मध्यप्रदेश / वाट्सएप पर चल रहा भर्ती विज्ञापन फर्जी

वाट्सएप पर चल रहा भर्ती विज्ञापन फर्जी

diwali
भोपाल। इन दिनों वाट्सएप पर प्रदेश के मत्स्योद्योग विभाग का भर्ती विज्ञापन चल रहा है, जो कि बिलकुल फर्जी है। मत्स्योद्योग विभाग ने मत्स्य निरीक्षक और मत्स्य सहायक के पदों पर भर्ती के लिये कोई विज्ञापन नहीं दिया है।

whats app

संचालक मत्स्योद्योग ने बताया कि वाट्स एप पर हर ग्राम पंचायत में 3200 मत्स्य निरीक्षक और 2800 मत्स्य सहायक के पदों पर भर्ती के लिये विज्ञापन चल रहा है, जो भ्रामक एवं नितांत असत्य है। विभाग ने ऐसी रिक्तियों के संबंध में कोई सूचना विज्ञापित नहीं की है।

add

वाट्स एप मैसेज में कहा गया है कि मत्स्य निरीक्षक के पद के लिये 12वीं (एग्रीकल्चर विषय को प्राथमिकता) और मत्स्य सहायक के लिये 8वीं पास 18 से 40 वर्ष की उम्र वाले लोग अंक-सूची, फोटो, जाति प्रमाण-पत्र, मूल निवासी और खाली लिफाफे के साथ 14 नवम्बर तक संचालक मत्स्य विभाग, महाराणा प्रताप नगर को भेजकर फार्म प्राप्त करें। संचालक ने लोगों से अपील की है कि वे इस असत्य विज्ञापन के शिकार न हों।

add-godreg

Check Also

अचानक कार का गेट खोलने से हुआ हादसा, बस के नीचे आए तीन छात्र

दमोह। यहां एक कार चालक की गलती का खामियाजा बाइक सवार युवकों को उठाना पड़ा। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *