Breaking News
Home / breaking / शूटिंग में फर्जी नम्बर प्लेट लगाना भारी पड़ा, विक्की कौशल फंसे

शूटिंग में फर्जी नम्बर प्लेट लगाना भारी पड़ा, विक्की कौशल फंसे

 
इंदौर। कुछ दिन पहले इंदौर की सड़कों पर अभिनेता विक्की कौशल सारा अली खान को बाइक पर घुमाते नजर आए थे। विक्की कौशल इस ड्राइव को लेकर मुसीबत में फंस गए हैं। दरअसल, जिस बाइक पर विक्की ने सारा को घुमाया, वो नंबर फर्जी निकला।
इस नंबर के असली मालिक ने पुलिस में शिकायत की है। शिकायत में कहा गया है कि विक्की ने लुका-छिपी-2 फिल्म की शूटिंग के दौरान फर्जी नंबर की बाइक का इस्तेमाल किया था। इंदौर की सड़कों पर सारा अली के साथ विक्की कौशल को लुका छिपी करनी महंगी पड़ गई। शिकायत कर्ता ने RTO में शिकायत दर्ज कराई है। RTO ने इसे गैरकानूनी माना है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

बाइक के असली मालिक जय सिंह यादव के अनुसार, विक्की कौशल और सारा अली के साथ उनके बाइक का नंबर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। कई जानपहचान वालों ने उन्हें बताया जबकि उन्हें तो इस बारे में कुछ खबर ही नहीं थी। MP-09 UL 4872 उनकी एक्टिवा का नंबर है। ये गाड़ी उन्होंने एरोड्रम शोरूम से 25 मई 2018 को खरीदी थी। उनका कहना है कि फिल्म वालों ने उनकी एक्टिवा का नंबर कैसे बाइक पर लगाया, और यदि इस नंबर वाली बाइक से हादसा हो जाता तो कौन जिम्मेदार होता?

वहीं इंदौर RTO जितेंद्र रघुवंशी का कहना है कि नकली नंबर लगाना बिल्कुल गलत है। कोई भी किसी का नंबर इस्तेमाल नहीं कर सकता भले ही मालिक खुद इसकी सहमति भी प्रदान कर दे। जांच के बाद बनती कार्रवाई की जाएगी। उधर, बताया जा रहा है कि पुलिस ने अपनी जांच में क्लीनचिट दी है।

Check Also

रामलला के दर्शन कर भावुक हुए पाकिस्तानी श्रद्धालु

अयोध्या। पाकिस्तान के 33 शहरों के 223 श्रद्धालुओं ने अयोध्या पहुंचकर रामलला के दरबार में …