Breaking News
Home / breaking / अन्नकूट महोत्सव व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम 1 नवम्बर को

अन्नकूट महोत्सव व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम 1 नवम्बर को

annkut
नामदेव न्यूज डॉट कॉम
अजमेर। श्री नामदेव विट्ठल मंदिर एवं पंचायत भवन छीपान ट्रस्ट, पुष्कर की ओर से 1 नवम्बर को अन्नकूट महोत्सव व दीपावली स्नेह मिलन समारोह आयोजित किया जाएगा। इस मौके पर संस्थान के भामाशाहों का सम्मान भी किया जाएगा। साथ ही समाज के बच्चों की ओर से सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी।

add
अध्यक्ष पुखराज नागर व मंत्री प्रहलाद दोसाया ने नामदेव न्यूज डॉट कॉम को बताया कि अन्नकूट के सहयोगकर्ता आसकरण बंवल्या पुष्कर, सुभाष चंद्र जोशी साम्प्रोदा, रामस्वरूप जोशी मसूदा, बालूराम बाकलीवाल ब्यावर, प्रहलाद दोसाया अजमेर, ताराचंद बाकलीवाल अजमेर व श्रीकिशन मालीवाल केकड़ी हैं।

 

add-godreg
वार्षिक साधारण सभा की बैठक 13 नवम्बर को
श्री नामदेव विट्ठल मंदिर एवं पंचायत भवन छीपान ट्रस्ट, पुष्कर की वार्षिक साधारण सभा की बैठक 31 नवम्बर को रात 8 बजे पुष्कर मंदिर में आयोजित की जाएगी।
मंत्री प्रहलाद दोसाया ने बताया कि बैठक में गत बैठक की कार्यवाही की पुष्टि, मंत्री प्रतिवेदन, आय-व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुतिकरण, स्थाई कोष में बढ़ोतरी पर चर्चा, मंदिर भवन के उपयोग की पुन: समीक्षा, मंदिर भवन की दूसरी मंजिल के अधूरे पड़े निर्माण की समीक्षा आदि मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।

प्रियंका छीपा को मिलेगी समाज गौरव की उपाधि goo.gl/PdEcEB

नामदेव छीपा समाज की 37 प्रतिभाओं का सम्मान goo.gl/krszq4

पिछले वर्ष की खबर के लिए क्लिक करें-

नामदेवजी के जयकारों के बीच मनाया अन्नकूट goo.gl/lDHzFV

Check Also

मुस्लिम युवक ने जैन बनकर मैनेजर युवती को फंसाया, कई बार बनाए शारीरिक संबंध

  इंदौर। एक मुस्लिम युवक ने मैनेजर पद पर काम कर रही युवती को लव …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *