Breaking News
Home / breaking / एक पेड़ जो बन गया दिव्य धाम, धन्य है नसीराबाद का जैन समाज

एक पेड़ जो बन गया दिव्य धाम, धन्य है नसीराबाद का जैन समाज

add kamal

नामदेव न्यूज डॉट कॉम

(सन्तोष खाचरियावास)

अजमेर। चारों तरफ अनाज की दुकानें और बीच में एक बरगद का पेड़। कल तक यह पेड़ लोगों को छाया ही देता था, मगर अब इस पेड़ के नीचे ज्ञान और श्रद्धा की बयार भी बहने लगी है। सुभाष मंडी का अब यह पेड़ आम से खास हो चुका है…दर्शनीय बन चुका है।

दरअसल यहां आयोजित हुए सात दिवसीय मज्जिनेंद्र पंचकल्याणक जिन बिम्ब प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत आचार्य विद्या सागर के शिष्य मुनि प्रमाण सागर ने बुधवार को इस पेड़ के नीचे तीर्थंकर का दीक्षा महोत्सव कराया। तब उन्होंने श्रद्धालुओं से कहा था कि अब यह पेड़ खास हो चुका है। अब यहां के समाज की जिम्मेदारी है कि वह इसका ध्यान रखे।

IMG_20170209_132209

मुनिश्री के इस आदेश पर नसीराबाद के जैन समाज ने रातो-रात अमल किया। हाथो-हाथ इस पेड़ के चारों तरफ ग्रेनाइट पत्थर का चबूतरा बनाकर उस पर शिलान्यास पट्टिकाएं लगवा दी। इस चबूतरे के चारों तरफ लोहे की ग्रील लगवाकर इस पेड़ को संरक्षित कर दिया। अगले दिन जब मुनिश्री ने इस पेड़ को देखा तो उसका बदला स्वरूप देख कर प्रसन्नता जताई। अब यह दिव्य वट वृक्ष जैन धर्मावलंबियों के लिए आस्था का केंद्र बन चुका है।

keva bio energy card-1

 

सम्बन्धित खबर भी पढ़ें

http://www.newsnazar.com/ajmer/नसीराबाद-में-पंचकल्याणक

Check Also

7 मई मंगलवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

वैशाख मास, कृष्ण पक्ष, चतुर्दशी तिथि,  वार मंगलवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, रवि उत्तरायण, सुबह …