Breaking News
Home / breaking / सिंगल सीटर कार मचा रही बाजार में धूम, अब है इलेक्ट्रॉनिक का जमाना

सिंगल सीटर कार मचा रही बाजार में धूम, अब है इलेक्ट्रॉनिक का जमाना

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने साल 2022 तक देश में सिर्फ इलेक्ट्रॉनिक कारों की ही बिक्री का मानस जाहिर कर दिया है। फिलहाल इलेक्ट्रॉनिक कारों की कीमतें काफी ज्यादा हैं। खासकर इनकी बैटरी महंगी पड़ती है।

सरकार ने बैटरी की कीमतें कम करने के उपायों पर मंथन शुरू कर दिया है। केंद्र सरकार टाटा मोटर्स को 10 हजार इलेक्ट्रॉनिक कारों का ऑर्डर पहले ही दे चुकी है।
उधर विकसित देशों में इलेक्ट्रॉनिक कारों का प्रचलन काफी तेजी से बढ़ रहा है। ऐसी कारों में टोयोटा की सिंगल सीटर कार काफी धूम मचा रही है।


एक बार चार्ज करने पर यह कार 60 किलोमीटर प्रतिघन्टा तक स्पीड से सफर कराएगी। कुल 410 किलो वजनी यह कॉन्सेप्ट कार इसके चालक सहित 140 किलो वजन ढोने में सक्षम है। आकार में यह इतनी छोटी है कि आपके किचन में भी पार्क हो सकती है।
इस कार में आगे दो व्हील और पीछे एक व्हील है। भारत की सड़कों पर यह कार कब नजर आएगी, यह तो स्पष्ट नहीं है, लेकिन विकसित देशों में इसे खासा पसंद किया जा रहा है।

देखिए इस अनोखी कार का वीडियो

Check Also

मुस्लिम युवक ने जैन बनकर मैनेजर युवती को फंसाया, कई बार बनाए शारीरिक संबंध

  इंदौर। एक मुस्लिम युवक ने मैनेजर पद पर काम कर रही युवती को लव …