Breaking News
Home / breaking / नामदेव समाज बंधुओं ने सीखे योग के गुर

नामदेव समाज बंधुओं ने सीखे योग के गुर

add kamal

 

भीलवाड़ा में ध्यान एवं योग शिविर का आयोजन

नामदेव न्यूज डॉट कॉम

अजमेर। श्री नामदेव समाज सेवा संस्थान, भीलवाड़ा की ओर से शनिवार को विद्युत नगर स्थित भीलवाड़ा स्थित संत नामदेव भवन में दो दिवसीय ध्यान एवं सहज योग शिविर का आयोजन किया गया। इसमें नामदेव समाजबंधुओं ने तन्मयता से योग के गुर सीखे।

kewa-product

शाम 7 बजे ध्यान व योग शिविर के प्रथम दिवस पर महिला-पुरुषों ने ध्यान एवम् सहज योग की क्रियाएं सीखने में विशेष रुचि दिखाई।

शिव प्रकाश बुलिया ने बताया कि सहज योग ट्रस्ट भीलवाड़ा के कॉर्डिनेटर अरविन्द पाराशर ने संस्थान अध्यक्ष राजकुमार थुथगर, महामंत्री सत्यनारायण नथैया एवम् उपस्थित समाज बंधुओं का माला पहनाकर सम्मान किया ।

img-20161218-wa0006img-20161218-wa0005

सहजयोग ध्यान प्रक्रिया की संस्थापिका परम् ब्रह्मलीन पूज्य माताजी श्री निर्मला देवी के बताए हुए सूत्र बहुत ही सहजता से समझाए ।  राजीव भाई ने सहज योग एवम् ध्यान लगाने की विशेष बातों से अवगत कराया ।

img-20161218-wa0003

उन्होंने बताया कि सहजयोग द्वारा समस्त दोष और शारीरिक व्याधियों का अपने आप निर्मूलन हो जाता है। ध्यान के माध्यम से कुंडलिनी को जागृत किया जाता है ।कुण्डलिनी सभी मानसिक, शारीरिक, एवम् भावनात्मक समस्याओं का निदान करती है।

img-20161218-wa0002

उन्होंने समाज बंधुओं को सहजयोग ध्यान कराया । सभी समाज बंन्धुओं को विशेष अनुभूति एवम् आनन्द का अहसास हुआ ।

शिविर रविवार को भी जारी रहेगा।

Check Also

 9 मई गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

  वैशाख मास, शुक्ल पक्ष, प्रतिपदा तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, रवि उत्तरायण, …