Breaking News
Home / breaking / कारगिल गर्ल’ फिल्म पर वायु सेना ने जताई आपत्ति

कारगिल गर्ल’ फिल्म पर वायु सेना ने जताई आपत्ति

नई दिल्ली। वायु सेना ने आज नेटफिल्क्स पर रिलीज होने वाली फिल्म ‘गुंजन सक्सेना द कारगिल गर्ल’ में उसकी गलत छवि दिखाने की शिकायत करते हुए केन्द्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड को पत्र लिखा है।

वायु सेना ने पत्र में कहा है कि फिल्म में एक संगठन के रूप में वायु सेना की कार्य संस्कृति को गलत ढंग से पेश किया गया है जो चिंता का विषय है। इसी बात को लेकर उसने प्रमाणन बोर्ड में शिकायत की है।

उसने कहा है कि फिल्म के कुछ दृश्यों में वायु सेना की छवि इस तरह की दिखाई गई है जिससे लगता है कि संस्थान में महिलाओं के साथ समान व्यवहार नहीं किया जाता। वायु सेना की ओर से कहा गया है कि संगठन में महिलाओं और पुरूष कर्मचारियों में भेद नहीं किया जाता और उन्हें समान अवसर उपलब्ध कराये जाते हैं।

यह फिल्म वायु सेना की जांबाज पायलट गुंजन सक्सेना के जीवन पर बनाई गई है। गुंजन सक्सेना को कारगिल लड़ाई के दौरान असाधारण साहस और वीरता के लिए शौर्य वीर पुरस्कार से नवाजा गया था।

Check Also

अवैध मदरसे पर छापा, 21 बच्चों को कराया मुक्त

लखनऊ। दुबग्गा के अवैध मदरसे से बाल आयोग की टीम ने 21 बच्चों को मुक्त …