Breaking News
Home / बॉलीवुड / जगजीत सिंह ने दिया गजल गायकी को नया आयाम

जगजीत सिंह ने दिया गजल गायकी को नया आयाम

jagjeet singh
-जन्मदिवस 8 फरवरी के अवसर पर-
मुंबई 07 फरवरी (वार्ता) बॉलीवुड में जगजीत सिंह का नाम एक ऐसी शख्सियत के तौर पर याद किया जाता है जिन्होंने

अपनी गजल गायकी से लगभग चार दशक तक श्रोताओं के दिल पर अमिट छाप छोड़ी।
आठ फरवरी 1941 को राजस्थान के श्रीगंगानगर में जन्मे जगजीत के बचपन का नाम जगमोहन था लेकिन पिता के

कहने पर उन्होंने अपना नाम जगजीत सिंह रख लिया। बचपन के दिनों से ही जगजीत संगीत के प्रति रूचि रखा क

रते थे। उन्होंने संगीत की शिक्षा उस्ताद जमाल खान और पंडित छगनलाल शर्मा से हासिल की।
वर्ष 1965 में पाश्र्वगायक बनने की तमन्ना लिए जगजीत  मुंबई आ गए। शुरूआती दौर में जगजीत  को

विज्ञापन फिल्मों के लिए  गाने का अवसर मिला। इस दौरान उनकी मुलाकात चित्रा पाश्र्वगायिका दत्ता से हुई।

वर्ष 1969 में जगजीत ने चित्रा से शादी कर ली। इसके बाद जगजीत-चित्रा की जोड़ी ने कई अलबमों में अपने

जादुई पाश्र्वगायन से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
जगजीत  ने प्राइवेट अलबम में पाश्र्वगायन करने के अलावा कई फिल्मों में भी अपनी मधुर आवाज से श्रोताओं को

मंत्रमुग्ध किया है। वर्ष 2003 में जगजीत  को भारत सरकार की ओर से पद्मभूषण से सम्मानित किया
गया। अपनी गायकी से श्रोताओं के बीच अमिट छाप छोडऩे वाले जगजीत  ने 10 अक्तूबर 2011 को इस दुनिया को

अलविदा कह दिया।
जगजीत के गाये सुपरहिट गानो की लंबी फेहरिस्त में कुछ है: होठो से छू लो तुम मेरा गीत अमर कर दो, झुकी झुकी सी नजर, तुम इतना क्यों मुस्कुरा रहे हो, ये तेरा घर ये मेरा घर, होश वालों को खबर क्या आदि।

Check Also

आमिर खान की बेटी ने रचाई शादी, बनियान और सफेद नेकर में आया दूल्हा

  मुंबई. आमिर खान की बेटी आयरा खान (Ira Khan) ने अपने मंगेतर नुपुर शिखरे से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *