Breaking News
Home / breaking / चिता से लाश उठाकर परिजन अस्पताल की तरफ दौड़े, आखिर ऐसा क्या हुआ?

चिता से लाश उठाकर परिजन अस्पताल की तरफ दौड़े, आखिर ऐसा क्या हुआ?


गाजीपुर। वहां श्मशान में चिता तैयार थी। परिजन जैसे ही मुखाग्नि देने लगे कि अचानक हड़कम्प मच गया। परिजन डेडबॉडी लेकर अस्पताल की तरफ दौड़े। इससे अस्पताल में भी हड़कम्प मच गया। करीब 20 मिनट तक सस्पेंस रहा। उसके बाद परिजन लाश को लेकर वापस श्मशान लौटे और अंतिम संस्कार किया।

हुआ यूं कि जिले के जमसडा दुल्हपुर में उमेश कुमार सिंह (46) को मंगलवार की सुबह अचानक सि‍र दर्द हुआ। आनन-फानन में उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने ब्रेन हेमरेज बताते हुए उसे मृत बता दिया। दोपहर में अंति‍म संस्कार के लिए शव श्मशान घाट पर ले जाया गया।

वहां चिता पर लेटाते समय अचानक शरीर में कुछ हरकत होने लगी। यह देख  लोग हैरान हो गए। परिजन तत्काल उमेश का शव लेकर जिला अस्पताल दौड़े। वहां डॉक्टरों ने पूरी जांच पड़ताल कर उमेश को पुनः मृत घोषित कर दिया। तब उसका अंतिम संस्कार किया गया।

डॉक्टरों का कहना है कि मौत के बाद शरीर में अकड़न जैसी होना आम बात है। इसी प्रक्रिया के दौरान शरीर में थोड़ी बहुत हरकत हो जाती है। ऐसे में लोग उसे जीवित मानकर अस्पताल ले आए थे।

Check Also

VIDEO : जैनाचार्य सुनील सागर RSS कार्यकर्ताओं संग पहुंचे अढाई दिन का झोपड़ा, मुस्लिमों ने किया विरोध

हमारा सांस्कृतिक गौरव पुनर्स्थापित होना चाहिए अजमेर। जैनाचार्य सुनील सागर जी महाराज ने मंगलवार सुबह राष्ट्रीय …