Breaking News
Home / breaking / योगी कैबिनेट ने त्रिवेणी में लगाई आस्था की डुबकी

योगी कैबिनेट ने त्रिवेणी में लगाई आस्था की डुबकी

कुम्भ नगर। दुनिया के सबसे बड़े आध्यात्मिक और सांस्कृतिक समागम कुम्भ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई।

मुख्यमंत्री योगी मेला क्षेत्र में स्थित इंटीग्रेटेड़ कमांड एण्ड कंट्रोल सेन्टर में मंत्रिमंडल की बैठक कर मीडिया सेंटर में संवाददाताओं से मुखतिब होने के बाद अपने कैबिनेट मंत्रियों, अधिकारियों और साधु संतों के साथ संगम में आस्था की डुबकी लगाई।

योगी ने संगम में उतरने से पहले मां त्रिवेणी का जल आचमन किया और उसे अपने सिर पर ड़ालने के बाद संगम में गोता लगाया। उनके साथ दोनों उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा और केशव प्रसाद मौर्य, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह, उड्डयन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेन्द्र गिरी समेत कई साधु महात्मा शामिल थे।

बैठक से पहले योगी, उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, केशव प्रसाद मौर्य, नंद कुमार गुप्ता ‘नंदी’ समेत कई अधिकारियों और मंत्रियों ने संगम तट पर स्थित लेटे हनुमान जी और वटवृक्ष और सरस्वती कूप का दर्शन किया।

Check Also

6 मई सोमवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

वैशाख मास, कृष्ण पक्ष, त्रयोदशी तिथि, वार सोमवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, रवि उत्तरायण, दोपहर …