Breaking News
Home / breaking / रोटी के लिए तरस रही बूढ़ी मां ने मालदार बेटों पर किया केस

रोटी के लिए तरस रही बूढ़ी मां ने मालदार बेटों पर किया केस

जौनपुर। वे बेशक अमीर हैं लेकिन अब दिलो-दिमाग और इज्जत के मामले में कंगले हो चुके हैं। क्योंकि उनकी मां भूखों मर रही है। बेटों की बेरुखी सहते-सहते आखिरकार मां का दिल भी जवाब दे गया। उसने कोर्ट के बेटों के खिलाफ केस कर उनसे रोटी दिलाने की गुहार लगाई है।

 

मामला उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में महाराजगंज थाना क्षेत्र के कोल्हुआ गांव का है। यहां साठ वर्षीय सीता देवी के तीन बेटे हैं, जो प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते हैं। तीनों अलग-अलग रहते हैं और तीनों ने चार-चार महीने मां का भरण पोषण करने का वादा किया था। लेकिन बाद में किनारा कर लिया।

दो वक्त का भोजन नहीं जुटा पा रही, वृद्धा की स्थिति देख ग्रामीण उनके भोजन का इंतजाम कर रहे हैं। अब अपने तीन लखपति बेटों से भरण पोषण की मांग करते हुए न्यायालय में मुकदमा दायर किया है।

परिवार न्यायालय के न्यायाधीश ज्ञान प्रकाश तिवारी ने तीनों बेटों के खिलाफ नोटिस जारी करते हुए 24 अक्टूबर तिथि नियत की है। सीतादेवी ने बेटे अशोक, रामकुमार व विजय से 5,000 रुपए प्रतिमाह भरण पोषण की मांग करते हुए केस दायर किया।

वृद्धा ने बताया कि उसके पति की मृत्यु 1990 में हो चुकी थी और प्रॉपर्टी पर लड़कों का नाम चढ़ गया। बेटों में तय हुआ कि बारी-बारी चार-चार महीने मां का भरण पोषण करेंगे, लेकिन बाद में तीनों बेटों ने किनारा कर लिया।

गांव वाले उसकी लाचारी पर तरस खाकर उसे खाना वगैरह दे देते हैं। वह भुखमरी की कगार पर है, जबकि तीनों बेटे बड़े कारोबारी हैं।

Check Also

पुलिसकर्मी की पत्नी ने किया सुसाइड, पति से चल रही थी अनबन

भदोही। शहर की नारायण कॉलोनी में किराये के मकान में रह रहे पुलिसकर्मी की पत्नी …