Breaking News
Home / breaking / अब चाइनीज सेब – अंगूर की तस्करी ने मचाई खलबली, देशी उत्पाद प्रभावित

अब चाइनीज सेब – अंगूर की तस्करी ने मचाई खलबली, देशी उत्पाद प्रभावित

add kamal

सुपौल। नेपाल से सटे कुनौली बॉर्डर क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय मार्ग से होकर चाइनीज सेब, अंगूर की भारी आवक ने भारतीय बाजार में खलबली मच दी है। ये फल तस्करी कर लाए जा रहे हैं। खास बात यह भी है कि पुलिस इस कारोबार पर लगाम नहीं कस पा रही है।

17-20-48-images

चाइनीज सेब और अंगूर से भारतीय उत्पाद प्रभावित हो रहे हैं । इससे कश्मीर और शिमला के सेब का बाजार प्रभावित हो रहा है ।

 चाइनीज सेब और अंगूर10-10 किलो के पैकेट मे आते हैं । उक्त फल 15-20 रुपये तक सस्ते मिलते है । इससे सीमाक्षेत्र का बाजार बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।

17-21-02-images

इससे जुड़े तस्करो का नेटवर्क निर्मली , सिमराही , भपटियाही सरायगढ़ सहित अन्य शहर में भी है। जिसके माध्यम से नित्य दिन सेब अन्य शहरों में भेजा जा रहा है । पुलिस प्रशासन भी सेब की तस्करी रोकने मे विफल साबित हो रही है ।

keva bio energy card-1

Check Also

6 मई सोमवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

वैशाख मास, कृष्ण पक्ष, त्रयोदशी तिथि, वार सोमवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, रवि उत्तरायण, दोपहर …