Breaking News
Home / breaking / खुशियों को झटका, पेट्रोल -डीजल फिर महंगा

खुशियों को झटका, पेट्रोल -डीजल फिर महंगा

add kamal
नई दिल्ली। देश में डीजल और पेट्रोल के दामों में एक बार फिर बढ़ोतरी हुई है। पेट्रोल 1.39 रुपए और डीजल 1.04 रुपए प्रति लीटर महंगा हुआ है। नई कीमतें शनिवार आधी रात से लागू हो गई हैं।
 petrol
इससे पहले 1 अप्रैल से पेट्रोल 3.77 रुपये प्रति लीटर और डीजल 2.91 रुपये प्रति लीटर सस्ता हुआ था।

हर दिन रेट चेंज का ऑफर

तेल कंपनियों ने पिछले दिनों पेट्रोल-डीजल के दामों में हर रोज बदलाव के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजा था। तेल कंपनियां पायलट प्रॉजेक्ट के तौर पर 1 मई से देश के पांच शहरों में पेट्रोल-डीजल के दामों में हर रोज बदलाव करने वाली हैं। अगर यह सफल रहा तो धीरे-धीरे पूरे देश में इसे लागू किया जाएगा।
keva bio energy card-1

फ़िलहाल 5 शहरों में ट्रायल

केंद्रशासित प्रदेश पुडुचेरी, आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम, राजस्थान के उदयपुर, झारखंड के जमशेदपुर (टाटा) के साथ-साथ चंडीगढ़ में 1 मई से इस प्रॉजेक्ट की शुरुआत करने जा रही हैं। इन पांच शहरों में ‘डेली डाइनैमिक प्राइसिंग’ लागू करने से इसे देशव्यापी स्तर पर लागू करने से पहले ही समस्याओं का पता चल जाएगा। सूत्र बताते हैं कि इसी साल तक पूरे देश में ‘डेली डाइनैमिक प्राइसिंग’ लागू करने की योजना है।

Check Also

अवैध मदरसे पर छापा, 21 बच्चों को कराया मुक्त

लखनऊ। दुबग्गा के अवैध मदरसे से बाल आयोग की टीम ने 21 बच्चों को मुक्त …