Breaking News
Home / breaking / पेप्सी का बोतलबंद पानी अब एक एमआरपी पर बिकेगा पूरे देश में

पेप्सी का बोतलबंद पानी अब एक एमआरपी पर बिकेगा पूरे देश में

add kamal
नई दिल्ली। शीतल पेय बनाने वाली कंपनी पेप्सी अब अपना बोतलबंद पानी अलग-अलग दरों पर नहीं बेच सकेगी। उसे पूरे देश में एक ही दर पर पानी बेचना होगा।

खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान ने बताया कि पेप्सी का बोतलबंद पानी ‘एक्वाफिना’ देशभर में एक ही अधिकतम खुदरा बिक्री मूल्य एमआरपी पर उपलब्ध होगा।

minaral water

उन्होंने कहा कि क्रिकेट संघ बीसीसीआई इस बात को सुनिश्चित करेगा कि उसके सभी क्रिकेट स्टेडियम में बोतलबंद पानी एक ही एमआरपी पर बेचा जाए।

खाद्य मंत्रालय पैकेटबंद खाद्य एवं पेय पदार्थों को एक एमआरपी पर बेचने पर जोर दे रहा है। यही वजह है कि पेप्सी अपने बोतल बंद ‘मिनरल वाटर’ को पूरे देश में एक ही एमआरपी पर बेचने का वादा कर रहा है। पासवान ने कहा कि किसी एक वस्तु का दो एमआरपी होना कानून के खिलाफ है।

acwafina
मालूम हो कि उपभोक्तओं की शिकायतें मिलने पर पिछले महीने उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने विभिन्न स्थानों पर पानी की बोतलों के लिए अलग-अलग एमआरपी वसूलने के लिए कंपनियों से स्पष्टीकरण मांगा था। मंत्रालय ने निर्देश दिया था कि हवाईअड्डों, होटलों और मॉल में बिक्री मूल्य एकसमान होना चाहिए।

keva bio energy card-1

Check Also

अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल में दो सुरक्षा प्रहरी सहित 11 अरेस्ट

सन्तोष खाचरियावास अजमेर। राजस्थान में अजमेर स्थित राज्य की एक मात्र उच्च सुरक्षा कारागृह (हाई …